उत्तराखंड
पिटकुल कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर…दिवाली पर तीन प्रतिशत डीए की सौगात

पिटकुल के सभी 874 नियमित कार्मिकों के वेतन में प्रतिमाह 597 से 6723 रुपये की बढ़ोतरी होगी।शासन से आदेश जारी होने के बाद पिटकुल के एमडी पीसी ध्यानी के अनुमोदन के बाद सभी नियमित कर्मचारियों को तीन प्रतिशत महंगाई भत्ते की सौगात मिल गई है। एक जुलाई 2025 से पिटकुल के सभी नियमित कर्मचारियों को 55 के बजाय 58 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।इससे पिटकुल के सभी 874 नियमित कार्मिकों के वेतन में प्रतिमाह 597 से 6723 रुपये की बढ़ोतरी होगी। इससे पहले पिटकुल प्रबंधन दिवाली बोनस का आदेश जारी कर चुका है, जिससे समूह-ग व समूह-घ के 586 कार्मिकों को लाभ मिलेगा।