पंजाब के कारोबारी से रंगदारी मांगने में तीन गिरफ्तार, भागने की फराक में थे नेपाल

एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने कहा कि पंजाब में बदमाशों पर तीन करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में केस दर्ज है। गोरखपुर स्वॉट, एसओजी की टीम ने पंजाब पुलिस के साथ आरोपियों को पकड़ा है। तीनों गोरखपुर के रास्ते नेपाल भागने के फिराक में थे।
पंजाब के ईंट भट्ठा कारोबारी से तीन करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोपी तीन बदमाशों को रविवार को रेलवे स्टेशन से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
तीनों के नेपाल भागने की पंजाब पुलिस से मिली सूचना के बाद से एसओजी गोरखपुर सक्रिय हो गई थी। स्वाट और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने तीनों को पटना से आने वाली ट्रेन से उतरते ही दबोच लिया। तीनों नेपाल भागने की फिराक में थे। इसमें से एक लारेंस बिश्नोई के साथ जेल में रह चुका है।
जानकारी के मुताबिक, 19 जनवरी को गोल्डी बरार गिरोह के शातिरों ने ईंट भट्ठा कारोबारी कुलदीप सिंह से तीन करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। इसपर कारोबारी ने नार्थ चंडीगढ़ थाने में रंगदारी मांगने का केस दर्ज कराया था।
पंजाब पुलिस तभी से मामले की जांच कर रही थी। इसी दौरान उसके गोरखपुर के रास्ते नेपाल भागने की जानकारी न मिली। इस पर गोरखपुर पुलिस भी सक्रिय हो गई। स्वाट प्रभारी मनीष यादव अपनी टीम के साथ सर्विलांस की मदद से लगे थे। एसओजी और स्वाट ने आरोपियों को रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया।
आरोपियों की पहचान पंजाब के मोहाली के देवीनगर अबरोवास निवासी कमल प्रीत सिंह, कलौली निवासी अमृतपाल सिंह और डेराबसी के अमलाला निवासी प्रेम सिंह के रूप में हुई। पीछे से पंजाब पुलिस भी आ गई थी। आरोपियों को पंजाब पुलिस रिमांड पर लेकर चली गई।
एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने कहा कि पंजाब में बदमाशों पर तीन करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में केस दर्ज है। गोरखपुर स्वॉट, एसओजी की टीम ने पंजाब पुलिस के साथ आरोपियों को पकड़ा है। तीनों गोरखपुर के रास्ते नेपाल भागने के फिराक में थे।