Home Tuition in Dehradun
उत्तराखंड

प्रदेश में 25 हजार पदों पद निर्विरोध चुने जा सकते हैं ग्राम पंचायत सदस्य, 13-14 को जमा होंगे पत्र

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बावजूद ग्राम पंचायत सदस्यों के नामांकन न किए जाने से 33114 पद खाली रह गए। 22 ग्राम पंचायतों को छोड़कर अन्य में ग्राम प्रधान चुने जा चुके हैं।

प्रदेश की त्रिस्तरीय पंचायतों में खाली 33139 पदों में से अधिकतर में निर्विरोध निर्वाचन हो सकता है। पंचायतों में ग्राम प्रधान के पदों पर पहले ही चुनाव हो चुका है। यही वजह है कि ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए सहमति बनने से करीब 25 हजार पदों पर सदस्य निर्विरोध चुने जा सकते हैं।ग्राम पंचायत के गठन में ग्राम पंचायत सदस्यों की अहम भूमिका है, ग्राम पंचायतों में दो तिहाई सदस्य निर्वाचित न होने से अब तक 4843 पंचायतों का गठन नहीं हो पाया है, लेकिन ग्रामीण ग्राम पंचायत के सदस्य के पद पर चुनाव लड़ने में रुचि नहीं ले रहे। यही वजह है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बावजूद ग्राम पंचायत सदस्यों के नामांकन न किए जाने से 33114 पद खाली रह गए।ग्राम पंचायतों में कोरम पूरा न होने से देहरादून में 117, पौड़ी गढ़वाल में 819, उत्तरकाशी में 303, अल्मोड़ा में 925, पिथौरागढ़ में 378, चमोली में 448, नैनीताल में 330, ऊधमसिंह नगर में 98, टिहरी गढ़वाल में 680, बागेश्वर में 272, चंपावत में 265 और रुद्रप्रयाग जिले में 208 ग्राम पंचायतों का गठन नहीं हो पाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button