Haridwar News: महिला ने गंगा में छलांग लगाई, जल पुलिस ने जान बचाई

हरिद्वार। उत्तर प्रदेश से गंगा स्नान के लिए पिता के साथ आई एक महिला ने बृहस्पतिवार दोपहर हरकी पैड़ी के पास गंगा में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। समय रहते जल पुलिस की टीम ने महिला को बचा लिया। बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह के चलते गंगा में कूदी थी। हरकी पैड़ी चौकी लाने के बाद महिला को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया गया।पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार दोपहर एक महिला आत्महत्या के इरादे से हरकी पैड़ी के पास गंगा में कूद गई। उसे डूबता देख जल पुलिस के जवानों ने कुछ दूरी पर गंगा में बह रही महिला को सकुशल बाहर निकालकर हरकी पैड़ी चौकी में भेजा। महिला की पहचान गुड़िया देवी (32) पुत्री देवी शंकर निवासी गरडिया थाना जसपुरा जिला बांदा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई।कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि पूछताछ में महिला परिवार की परेशानियों के चलते आत्महत्या करने के इरादे से गंगाजी में कूदी थी। उसके पिता देवी शंकर भी उसके साथ आए थे। महिला को पिता के सुपुर्द कर दिया गया है।