‘गदर 2’ के बाद क्या सच में सनी देओल ने साइन की है नई फिल्म?

अभिनेता सनी देओल ने इस साल अपनी फिल्म ‘गदर 2’ से तहलका मचा दिया है। यह उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म है। 500 करोड़ से अधिक का कारोबार यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी है। इसके अलावा पठान के बाद इतना कारोबार करने वाली इस साल की यह दूसरी फिल्म है। इस फिल्म के बाद फैंस की उम्मीदें सनी से और ज्यादा बढ़ गई हैं और उनकी अगली फिल्म पर नजरें टिकी हैं।
गदर 2 की सफलता के बाद सनी देओल की अगली फिल्म को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इस बात की चर्चा जोरशोर से चल रही है कि एक्टर ने एक फिल्म साइन की है। इसमें वह घायल, घातक और दामिनी जैसी फिल्मों के बाद एक बार फिर राजकुमार संतोषी के साथ काम करने जा रहे हैं। इस प्रोजेक्ट को आमिर खान बनाएंगे। मगर, नई जानकारी कुछ और ही कहानी कह रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी देओल ने गदर 2 के बाद कोई भी फिल्म साइन नहीं की है। वह फिलहाल निजी वजहों से ब्रेक पर हैं और अपने माता-पिता, धर्मेंद्र- प्रकाश कौर के साथ अमेरिका में हैं। अभी उन्होंने किसी भी प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने का फैसला नहीं लिया है। अभिनेता जिन प्रोजेक्ट में अब काम करना चाहते हैं, उन्हें लेकर वह किसी तरह की जल्दबाजी नहीं कर रहे हैं