उत्तराखंड
थराली के सगवाड़ा गांव में भारी अतिवृष्टि ने मचाई तबाही, मलबा अपने साथ एक मकान भी बहा ले गया

पहाड़ों में बारिश का कहर जारी है। चमोली जिले के सगवाड़ा गांव में अतिवृष्टि से एक मकान मलबे के साथ बह गया। इसी जगह पहले भी एक मकान मलबे में दब गया था, जिसमें एक युवती की मौत हो गई थी।पहाड़ों में बारिश का कहर जारी है। चमोली जिले के सगवाड़ा गांव में अतिवृष्टि से एक मकान मलबे के साथ बह गया। इसी जगह पहले भी एक मकान मलबे में दब गया था, जिसमें एक युवती की मौत हो गई थी।राजस्व टीम और डीडीआरफ को मौके पर भेजा जा रहा है। उसके बाद ही सही स्थिति का पता चल पाएगा। ग्राम प्रधान दिनेश बिष्ट ने बताया कि घटना के दौरान मकान में कोई नहीं था। यहां 22 अगस्त को भी एक मकान टूटा था, जिसमें एक युवती की मौत हो गई थी। अब तीन सितंबर की रात्रि को एक और मकान टूटा है।