दूसरी बार डेंगू हो जाए तो क्या होगा इसका असर, कितनी गंभीर हो सकती है ये समस्या?

देश में हर साल सितंबर-अक्तूबर के महीने में डेंगू के मामले बढ़ते हुए रिपोर्ट किए जाते रहे हैं। इस साल भी राजधानी दिल्ली-एनसीआर के अस्पतालों में मच्छरजनित इस रोग के कारण मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी की खबरें हैं। दिल्ली के अस्पतालों से मिल रही जानकारियों के मुताबिक पिछले एक माह के भीतर रोगियों की संख्या बढ़ी है, ज्यादातर लोग आसानी से ठीक होकर लौट रहे हैं। हालांकि इस बार राजधानी में डेंगू के सबसे गंभीर स्ट्रेन DEN-2 के मामले अधिक देखे जा रहे हैं, जिसके कारण डेंगू और इसकी जटिलताएं अधिक हो सकती हैं।
डॉक्टर कहते हैं, सभी लोगों को डेंगू से बचाव के लिए प्रयास करते रहना चाहिए। क्या जिसे एक बार डेंगू हो चुका है, उनमें अगले संक्रमण से बचाव के लिए प्रतिरक्षा विकसित हो सकती है? या फिर दूसरी बार डेंगू होना आपके लिए खतरनाक है, आइए इस बारे में आगे विस्तार से समझते हैं।
देश में हर साल सितंबर-अक्तूबर के महीने में डेंगू के मामले बढ़ते हुए रिपोर्ट किए जाते रहे हैं। इस साल भी राजधानी दिल्ली-एनसीआर के अस्पतालों में मच्छरजनित इस रोग के कारण मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी की खबरें हैं। दिल्ली के अस्पतालों से मिल रही जानकारियों के मुताबिक पिछले एक माह के भीतर रोगियों की संख्या बढ़ी है, ज्यादातर लोग आसानी से ठीक होकर लौट रहे हैं। हालांकि इस बार राजधानी में डेंगू के सबसे गंभीर स्ट्रेन DEN-2 के मामले अधिक देखे जा रहे हैं, जिसके कारण डेंगू और इसकी जटिलताएं अधिक हो सकती हैं।
डॉक्टर कहते हैं, सभी लोगों को डेंगू से बचाव के लिए प्रयास करते रहना चाहिए। क्या जिसे एक बार डेंगू हो चुका है, उनमें अगले संक्रमण से बचाव के लिए प्रतिरक्षा विकसित हो सकती है? या फिर दूसरी बार डेंगू होना आपके लिए खतरनाक है, आइए इस बारे में आगे विस्तार से समझते हैं।
अगला संक्रमण हो सकता है गंभीर
डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट कहती हैं, डेंगू के मुख्यरूप से चार स्ट्रेन देखे जाते रहे हैं, यद्यपि सभी चार सीरोटाइप एंटीजेनिक रूप से समान हैं, उनमें से किसी एक द्वारा संक्रमण के बाद केवल कुछ महीनों के लिए क्रॉस-प्रोटेक्शन प्राप्त किया जा सकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, किसी अन्य सीरोटाइप के कारण अगर आपको दूसरी बार डेंगू का संक्रमण होता है तो ये अपेक्षाकृत अधिक गंभीर हो सकता है। डेंगू का हर बार अगला संक्रमण गंभीर रोग वाला हो सकता है।