इंस्टाग्राम का प्यार: कनाडा से आकर युवती ने थामा 12वीं पास का हाथ, परिजन पहुंचे रामनगर; कोतवाली में हंगामा

कनाडा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही युवती को इंस्टाग्राम के जरिये मालधनचौड़ के 12वीं पास युवक से प्यार हो गया। युवती मालधनचौड़ पहुंची। यहां उसने प्रेमी युवक से शादी कर ली। युवती के परिजनों के पहुंचने पर रामनगर कोतवाली में जमकर हंगामा चला।मूलरूप से हैदराबाद (तेलंगाना) के साकेत स्वारना निवासी 19 वर्षीय युवती अपने माता-पिता के साथ कनाडा में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी। युवती के पिता इंजीनियर और मां प्रोफेसर हैं। इंस्टाग्राम के जरिये युवती का मालधनचौड़ के 23 वर्षीय युवक से संपर्क हुआ। 12वीं पास युवक के पिता सेना में हैं और वह अपनी मां के साथ रुड़की में रहकर आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहा है।एसएसआई द्वितीय मनोज नयाल ने बताया कि इंस्टाग्राम से दोनों संपर्क में आए। दोनों में प्यार हुआ और फिर उन्होंने शादी करने की ठान ली। कुछ समय पूर्व युवती अपने माता-पिता के साथ हैदराबाद पहुंची थी। 10 जुलाई को वह घर से बिना बताए कहीं चली गई तो परिजनों ने वहां के थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई।
युवती हैदराबाद से रुड़की पहुंची और प्रेमी से मिली। दोनों रुड़की में ही कोर्ट मैरिज करना चाहते थे। आधार कार्ड में युवक का पता मालधनचौड़ का था। ऐसे में वहां शादी नहीं हो पाई। दोनों रविवार शाम मालधनचौड़ पहुंचे और सोमवार सुबह उन्होंने मंदिर में शादी कर ली।