बच्चों का झगड़ा सुलझाने की जगह उलझ पड़े अभिभावक; ईंट-डंडे से पीटकर युवक की हत्या
घायल युवक का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि रविवार को मारपीट की घटना के बाद इसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां आज सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
बिहार के जहानाबाद जिला मुख्यालय में एक युवक की लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। घटना की सूचना पाकर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक, जहानाबाद में उस वक्त कोहराम मच गया जब खेल-खेल के दौरान दो बच्चों में मारपीट हो गई। बच्चों का झगड़ा घर के बड़े सदस्यों को बीच में खींच लाया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों के घर में घुस कर ईंट-पत्थर से मारकर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। आनन-फानन में परिजन घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर मोहल्ले की है। मृतक युवक की पहचान मंटू दास के रूप में हुई है।
घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि रविवार को किसी छोटी बात को लेकर दो बच्चों में विवाद हुआ था। उसी को लेकर पड़ोस के बुट्टा दास ने घर में घुस कर मंटू दास की पिटाई कर दी थी। लेकिन आज सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मंटू की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
वहीं, इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि रविवार को मारपीट की घटना के बाद इसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां आज सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई और तमाम बिंदुओं पर छानबीन करने में जुट गई है। वहीं, इस घटना से अंबेडकर नगर मोहल्ले में तनाव व्याप्त हो गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।