टेक्नोलॉजी के मामले में इस्राइल का तोड़ नहीं, ये 10 इनोवेशन ,
इस्राइल आइरन डोम मिसाइल डिफेंस सिस्टम इसका सबसे बड़ा सबूत है जिसने हमास के हमले को काफी हद तक नाकाम किया है। आइए आपको इस्राइल द्वारा टेक के क्षेत्र में किए गए 10 बेस्ट इनोवेशन के बारे में बताते हैं….
आतंकी संगठन हमास की ओर से इस्राइल पर किए गए हमले की जवाबी कार्रवाई हो रही है। इस्राइल का कहना है कि उसने सेना को पूरी छूट दे दी है। इस्राइल ने हमास का नामो-निशान मिटाने का एलान किया है। इस युद्ध में अब तक 2,100 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है। इस्राइल ने गाजा पट्टी को तबाह कर दिया है। हमास की ओर से प्लान करके किए इसे हमले से इस्राइल निपट रहा है और इस्राइल टेक्नोलॉजी का बखूबी से इस्तेमाल कर रहा है। टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इस्राइल की पकड़ काफी मजबूत है। आपको जानकर हैरानी होगी कि पूरी दुनिया में आज इस्राइल के इनोवेशन का इस्तेमाल हो रहा है। इस्राइल आइरन डोम मिसाइल डिफेंस सिस्टम इसका सबसे बड़ा सबूत है जिसने हमास के हमले को काफी हद तक नाकाम किया है। आइए आपको इस्राइल द्वारा टेक के क्षेत्र में किए गए 10 बेस्ट इनोवेशन के बारे में बताते हैं….
आयरन डोम मिसाइल डिफेंस की चर्चा आज पूरी दुनिया में हो रही है, लेकिन इस्राइल ने इसे 2011 में लॉन्च किया था। यह कम दूरी के रॉकेट और मोर्टार का पता लगाता है और खतरे वाली चीजों को नष्ट करता है। यह डोम किसी भी मिसाइल हमले को नाकाम करने में सक्षम है। इसे अमेरिका के समर्थन से इस्राइल के दो फर्म राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स और इस्राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ने तैयार किया है। इसकी सटकीता 97 फीसदी है।
2006 में इस्राइल के एहुद शबताई, अमीर शिनार और उरी लेविन ने रियल टाइम ट्रैफिक रिपोर्ट के लिए Waze को तैयार किया था। यह ड्राइविंग एप Google के स्वामित्व में है और दुनियाभर में हर महीने इसे 140 मिलियन लोग इस्तेमाल करते हैं। इस एप से दुर्घटनाओं, सड़क पर संभावित खतरों, पुलिस एक्टिविटी और तेल की कीमतों का डाटा मिलता है। यह ड्राइवर को सबसे सटीक और फास्ट रास्ता बताता है। गूगल का मैप्स आज इसी के आधार पर काम करता है।
मोबाइल आईव्यू टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल आज तमाम सेल्फ ड्राइविंग कारों में हो रहा है। यह टेक्नोलॉजी सुरक्षित ड्राइविंग के लिए है। इसकी मदद से ड्राइवर को रोड पर चलने वाली गाड़ियों के बीच की दूरी के बारे में जानकारी मिलती है। इसे हिब्रू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अम्नोन शाशुआ ने 1999 में तैयार किया था।
सिम्चा ब्लास और उनके बेटे यशायाना ने इस्राइल में एक पेड़ देखा जो बिना पानी के बढ़ रहा था। बाद में उसके नीचे एक पाइप लाइन मिला जिसके बाद ब्लास ने “लेबिरिंथ” नामक लंबी दूरी के लिए आधुनिक ड्रिप सिंचाई का आविष्कार किया। उन्होंने 1960 के दशक के मध्य में नेटाफिम कंपनी बनाने और उस तकनीक का पेटेंट कराने के लिए किबुत्ज हेत्जेरिम के साथ साझेदारी की। इसका इस्तेमाल आज कृषि में बड़े पैमाने पर हो रहा।
पिलकैम का इस्तेमाल आज तमाम सर्जरी में हो रहा है। यह कैप्सूल के अंदर जेली बीन के आकार का एक कैमरा सिस्टम है जो रोगी की आंत की तस्वीरें लेता है। यह पिलकैम है पेट और शरीर के अंदर के किसी भी अंग की तस्वीरें लेने में सक्षम है। इसे इस्राइली इंजीनियर गेवरियल इद्दन और गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट ईटन स्कापा ने तैयार किया था।