JollyGrant News: भानियावाला फ्लाई ओवर पर डिवाइडर से टकराई कांवड़ियों की बाइक, हादसे में दो की मौत

बाइक सवार पांच कांवड़ यात्री हादसे का शिकार हो गए। दर्दनाक घटना में दो कांवड़ यात्रियों की मौत हो गई।भानियावाला फ्लाई ओवर पर कांवड़ियों की बाइक डिवाइडर से टकरा गई। जिससे बाइक में सवार दो कांवड़ियों की मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार अन्य को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना आज सुबह की है। जब स्पेंडर बाइक पर सवार पांच कांवड़िए हरिद्वार की तरफ से देहरादून की ओर जा रहे थे।तभी कांवड़ियों की बाइक अनियंत्रित होकर भानियावाला फ्लाईओवर पर डिवाइडर से जा टकराई। जिससे दो कांवड़ियों की मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार दो गंभीर कांवड़ियों को दून अस्पताल भिजवाया गया है। एक को सीएचसी डोईवाला भेजा गया है। जिससे पुलिस जानकारी जुटा रही है।डोईवाला कोतवाल कमल कुमार लुंठी ने बताया कि बाइक के डिवाइडर पर टकराने से दो कांवड़ियों की मौत हुई है। अन्य घायल हुए हैं। कांवड़िए रायपुर छह नंबर पुलिया देहरादून क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।