दुकान में काम कर जुटाए पैसे और हल्द्वानी पहुंच गया किशोर, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान; पढ़ें खबरें
इंदौर मध्यप्रदेश निवासी किशोर घर से भागकर रविवार रात रामपुर रोड निवासी यूट्यूबर से मिलने हल्द्वानी पहुंच गया। सात यात्रियों को ले जाने का परमिट था जीप में ठूंस दिए 17 लोग। पढ़िए कुमाऊं की खबरें…
1- इंदौर मध्यप्रदेश निवासी किशोर घर से भागकर रविवार रात रामपुर रोड निवासी यूट्यूबर से मिलने हल्द्वानी पहुंच गया। बच्चे से बातचीत के बाद यूट्यूबर ने टीपीनगर चौकी पुलिस को सूचना दी।
2- पर्वतीय क्षेत्र में हो रही दुर्घटनाओं के बाद भी सड़कों पर ओवरलोड वाहन दौड़ रहे हैं। परिवहन विभाग ने ओखलढूंगा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक जीप को जांच के लिए रोका तो उसमें 17 यात्री बैठे हुए थे जबकि वाहन सात सवारी में पास था। जीप की फिटनेस, टैक्स भी जमा नहीं था। परिवहन विभाग के टीटीओ ने हैड़ाखान पुलिस को मामले की तहरीर सौंपी है।
3- धारचूला क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बीच हुए भूस्खलन से चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क तीन स्थानों पर बंद हो गई है। इसके चलते करीब 50 आदि कैलाश यात्री और दारमा, व्यास, चौंदास घाटी को जाने वाले ग्रामीण फंसे रहे।
4- मुरादाबाद निवासी युवक कर्ज नहीं चुका पाया। इस कारण उसने 25 जून की रात फांसी लगा ली। गंभीर अवस्था में उसे सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया। रविवार देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
5- विधायक तिलकराज बेहड़ के कार्यालय में अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ पंतनगर की पीड़िता मिली। उसने पुलिस की ओर से अभी तक मुकदमा दर्ज न किए जाने पर मदद की गुहार लगाई है।