Kotdwar: युवक के साथ चली गई बेटी तो करा दिया बाल विवाह…माता-पिता, दूल्हा और उसकी मां गिरफ्तार

Kotdwar News: आरोप लगाया कि उसकी 17 वर्षीय बेटी को बिजनौर के रायपुर सादात निवासी आकाश और उसकी मां नीतू बहला-फुसलाकर ले गए। चौंकाने वाली बात यह है कि इसके बाद किशोरी के पिता और मां ने आपसी सहमति से अपनी नाबालिग बेटी का विवाह आकाश से करवा दिया था।नाबालिग के बाल विवाह और कथित अपहरण के आरोप में न्यायालय के आदेश पर किशोरी के माता-पिता, दूल्हा और उसकी मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।बीती चार जुलाई को कोटद्वार निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने आरोप लगाया कि उसकी 17 वर्षीय बेटी को बिजनौर के रायपुर सादात निवासी आकाश और उसकी मां नीतू बहला-फुसलाकर ले गए और उसका जबरन बाल विवाह करवा दिया।कोतवाल रमेश तनवार ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। एसएसपी ने इस गंभीर मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।