स्टाफ नर्स के 2240 पदों पर आवेदन की आखिरी डेट नजदीक
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) स्टाफ नर्स (पुरुष/महिला) भर्ती परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन न किया हो, वे फटाफट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की तरफ से चल रही स्टाफ नर्स (पुरुष/महिला) भर्ती परीक्षा 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन न किया हो, वे फटाफट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर फॉर्म भरकर जमा कर दें।
बता दें कि स्टाफ नर्स (पुरुष/महिला) भर्ती परीक्षा 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया गया है। पहले आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 21 सितंबर 2023 तक थी, लेकिन फिर इसे उम्मीदवारों के हित को ध्यान में रखते हुए 29 सितंबर 2023 तक बढ़ाया गया है। यह उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है, जो पहले आवेदन करने से चूक गए थे।
Staff Nurse Recruitment शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार 12 वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश नर्सेस एंड मिडवाइव्स काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी में डिप्लोमा या बीएससी नर्सिंग डिग्री होनी चाहिए।
Staff Nurse Recruitment आयुसीमा
स्टाफ नर्स भर्ती के लिए आयु सीमा 01 जनवरी 2023 तक 21 से 40 वर्ष होनी चाहिए है। हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट है।