आज से लीग की शुरुआत, जानिए किन टीमों के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला, कहां देख पाएंगे सारे मैच
पिच पर घास कम दिखाई दी। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि पिच पर काफी रन बरसेंगे। स्टाफ ने बताया कि पिच पर तेज और स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलेगी।
शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार से इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) की शुरुआत होगी। बृहस्पतिवार को वीवीआईपी यूपी और रेड कार्पेट दिल्ली की टीम स्टेडियम में पहुंच गई। वीवीआईपी उत्तर प्रदेश के कप्तान सुरेश रैना, प्रवीण कुमार, हर्शेल गिब्स, ऑलराउंडर थिसारा परेरा, रजत भाटिया, मुनाफ पटेल सरीखे पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नेट पर अभ्यास करते और मैदान पर दिखाई दिए। यूपी की टीम ने बृहस्पतिवार शाम नेट पर जमकर पसीना बहाया।
आयोजकों ने दावा किया था कि पिच पर घास है और गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी। लेकिन बृहस्पतिवार को पिच पर घास कम दिखाई दी। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि पिच पर काफी रन बरसेंगे। स्टाफ ने बताया कि पिच पर तेज और स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलेगी और रन भी काफी बनेंगे। इससे यहां एक रोमांचक क्रिकेट मैच देखने को मिल सकते हैं।
मैदान और पिच का जायजा लेने के बाद दक्षिण अफ्रीकी विस्फोटक बल्लेबाज काफी प्रसन्न आए। रेड कार्पेट दिल्ली के कप्तान हर्शेल गिब्स ने कहा कि यहां वापस आकर, पिच व मैदान देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। प्रतियोगिता में खेल रहे एक या दो खिलाड़ियों को मैंने प्रशिक्षित किया है, उनके साथ खेलने में काफी अच्छा लगेगा। उन्होंने कहा कि उनकी टीम के खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन के लिए तैयार हैं। मैं भी पिच पर जाकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने का प्रयास करूंगा।
आज सहवाग और क्रिस गेल की टीम भिड़ेगी
आइवीपीएल की ओर से प्रवीण त्यागी ने बताया कि शुक्रवार को पहला मुकाबला वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी वाली मुंबई चैंपियंस और क्रिस गेल की कप्तानी वाली तेलंगाना टाइगर्स के बीच होगा। भारत में मैचों का सीधा प्रसारण यूरोस्पोर्ट, डीडी स्पोर्ट्स और फैनकोड पर किया जाएगा। बुक माई-शो पर टिकट बुक की जा सकती है। टिकट दर अब सौ रुपये घटाकर 399 रुपये कर दी गई है।
इधर तैयारी, तो उधर अभ्यास
बृहस्पतिवार को स्टेडियम के बाहर लगी बैट्समैन की प्रतिमा पर जहां पेंटर पेंटिंग करते नजर आए वहीं, दाईं ओर वीवीआईपी टीम के खिलाड़ी अभ्यास करते नजर आए। इसके अलावा भी स्टेडियम में अन्य तैयारियां पूरी की जा रहीं थीं। दरअसल, आईवीपीएल का आयोजन पहले देहरादून में होना था। कुछ दिन पहले ही ग्रेनो में इस प्रतियोगिता को कराने का फैसला किया गया।