अंक सुधार परीक्षा का परिणाम जारी, 10वीं में 5.31 और 12वीं में 7.97 प्रतिशत का हुआ सुधार
उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं के दो और 12वीं के एक विषय में फेल छात्र-छात्राओं को परीक्षा में पास होने के लिए तीन मौके दिए जा रहे हैं।
उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर की ओर से परीक्षाफल सुधार परीक्षा वर्ष 2024 का परिणाम घोषित कर दिया गया। कैंप कार्यालय में शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने इसे घोषित किया, जिसमें 10वीं में 5.31 और 12वीं में 7.97 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in में देख सकते हैं।
हाईस्कूल परीक्षाफल सुधार परीक्षा में 8,541 छात्र-छात्राओं में से 8,227 ने परीक्षा दी, जिसमें 5,914 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षाफल सुधार परीक्षा में पंजीकृत 10,203 छात्र-छात्राओं में से 9,895 ने परीक्षा दी और 7,285 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए।
शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने कहा, परीक्षाफल सुधार परीक्षा से हाईस्कूल का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.15 से बढ़कर 94.46 एवं इंटर का उत्तीर्ण प्रतिशत 82.64 से बढ़कर 90.61 हो गया है। परीक्षाफल सुधार परीक्षा देने के बाद कई छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन कर अच्छे अंक प्राप्त किए हैं।
परीक्षा परिणाम घोषित करने के दौरान शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी, शिक्षा निदेशक अजय नौडियाल, अपर निदेशक मुकुल कुमार सती, उत्तराखंड बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी, बोर्ड के अपर सचिव बीएमएस रावत मौजूद रहे।
इनके पिछली बार से आए अच्छे अंक
परीक्षाफल सुधार परीक्षा के बाद 10वीं में 1,580 और 12वीं में 518 छात्र ऐसे थे, जो परीक्षा में पहले से उत्तीर्ण थे, लेकिन इस परीक्षा के बाद उनके अंकों में सुधार हुआ है।