चार्जिंग के दौरान मोबाइल फोन में विस्फोट, खड़ी कारों की खिड़कियां तक टूटीं
विस्फोट से आस-पास की घरों की खिड़कियां भी टूट गईं। स्मार्टफोन को चार्ज करने के दौरान यह हादसा हुआ है। इसमें तीन लोग भी घायल हुए।
महाराष्ट्र के नासिक में स्मार्टफोन ब्लास्ट का मामला सामने आया है। यह विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि घर के अंदर के शीशे और खिड़कियों के अलावा घर के बाहर खड़ी कारों की खिड़कियों को भी छतिग्रस्त कर दिया। विस्फोट से आस-पास की घरों की खिड़कियां भी टूट गईं। स्मार्टफोन को चार्ज करने के दौरान यह हादसा हुआ। इसमें तीन लोग भी घायल हुए।
फोन में इस कारण से होता है विस्फोट
फोन ब्लास्ट होने का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। बैटरी की समस्याएं आमतौर पर स्मार्टफोन में आग लगने और विस्फोट का मूल कारण होती हैं। आमतौर पर स्मार्टफोन में लिथियम-आयन बैटरियों का इस्तेमाल किया जाता है। अत्यधिक गर्मी आमतौर पर एक अस्थिर रिएक्शन को ट्रिगर कर सकती है, जिससे बैटरी पुरानी या क्षतिग्रस्त होने पर विस्फोट तक हो सकता है। हालांकि, इस मामले में पुलिस जांच कर रही है कि क्या विस्फोट का कारण यही था।
ऐसे रहें सावधान
अगर आप फोन को चार्ज करने के लिए लोकल चार्जर का यूज कर रहे हैं तो इसे तुरंत बंद कर करें। यह स्मार्टफोन की बैटरी को तो खराब करता ही है साथ ही बैटरी ब्लास्ट का प्रमुख कारण भी बन सकता है। फोन के ज्यादा हीट होने पर इसे तुरंत बंद कर दें या अपने से दूर रखें। फोन को चार्जिंग के दौरान इस्तेमाल न करें और इसे लोकल चार्जर से कभी भी चार्ज करने की गलती न करें।
यहां तक की फोन कवर और कवर में नोट रखना भी ब्लास्ट का कारण बन सकता है। कई एक्सपर्ट तो फोन को बिना कवर के इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। इसके पीछे फोन का ज्यादा गर्म होना प्रमुख कारण बताया जाता है। खराब क्वालिटी या जरूरत से ज्यादा टाइट फोन कवर फोन की हीटिंग का कारण हो सकता है। बाद में यही फोन ब्लास्ट होने का कारण तक बन सकता है।