Mussoorie: भद्रराज मंदिर में नया नियम लागू, अमर्यादित वस्त्र पहनकर श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे प्रवेश

Mussoorie News: भद्रराज मंदिर भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई बलभद्र जिन्हें बलराम भी कहा जाता है उनके नाम से स्थापित है। भद्रराज मंदिर समिति बिन्हार जौनपुर मसूरी, पछवादून ने श्रद्धालुओं मर्यादित वस्त्र पहनकर ही मंदिर आने का आग्रह किया है।सिद्धपीठ भद्रराज मंदिर में श्रद्धालु अमर्यादित वस्त्र पहनकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। यह निर्णय मंदिर समिति की ओर से लिया गया है। अगर कोई अमर्यादित वस्त्र पहनकर आता है तो मंदिर समिति उन्हें धोती उपलब्ध कराएगी।मसूरी से करीब 10 किलोमीटर दूरी 7,267 फीट की ऊंचाई पर स्थित भगवान भद्रराज मंदिर में हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। मंदिर में 16 और 17 अगस्त को मेले का आयोजन भी किया जाता है। भद्रराज मंदिर भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई बलभद्र जिन्हें बलराम भी कहा जाता है उनके नाम से स्थापित है। भद्रराज मंदिर समिति बिन्हार जौनपुर मसूरी, पछवादून ने श्रद्धालुओं मर्यादित वस्त्र पहनकर ही मंदिर आने का आग्रह किया है।समिति के अध्यक्ष राजेश नौटियाल ने बताया कि सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि मंदिर में छोटे वस्त्र, स्कर्ट, ऑफ पेंट, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जींस पहनकर आने वालों को प्रवेश न दिया जाए। मंदिर में सभी का आचरण मर्यादित होना चाहिए। अगर कोई ऐसे कपड़े पहनकर आता है जो अमर्यादित प्रतीत होते हैं तो मंदिर समिति उन्हें धोती उपलब्ध कराएगी।