नई टिहरी का डायट बनेगा मॉडल, एनसीईआरटी के निदेशक ने लिया जायजा

नवंबर तक तैयार की जाएगी डीपीआर, सरकारी शिक्षा के विस्तार में मिलेगी सुविधा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) नई टिहरी को मॉडल डायट के रूप में विकसित करने की कवायद शुरू हो गई है। अवस्थापना विकास के लिए पेयजल निगम चंबा को डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। मॉडल डायट बनने से टिहरी में सरकारी शिक्षा के विस्तार में और सुविधा मिलेगी।
एनसीईआरटी के निदेशक प्रो. दिनेश प्रसाद सकलानी की अध्यक्षता में मंगलवार को डायट सभागार में अकादमिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में डायट के अकादमिक कार्यों के अलावा मॉडल डायट बनाने के लिए इस्टीमेट तैयार करने पर चर्चा की गई। डीएम नितिका खंडेलवाल ने खुशी जताई कि टिहरी डायट को मॉडल डायट बनाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।डीएम, एनसीईआरटी के निदेशक प्रो. सकलानी सहित अन्य अधिकारियों ने डायट भवन, प्रताप इंटर कॉलेज और निकटवर्ती स्थानों का निरीक्षण किया। मॉडल डायट के लिए उक्त भवन के अलावा भूमि चयन किया जाना है। टीम ने खाली स्थान तथा ऑडिटोरियम के लिए जगह का निरीक्षण किया गया। निदेशक ने बताया कि यह कार्य उनकी प्राथमिकता में है।
डीएम ने आगामी नवंबर माह तक इसकी डीपीआर तैयार कर एनसीईआरटी को भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्राचार्य हेमलता भट्ट को निर्माण एजेंसी के साथ समन्वय बनाकर यह कार्य जल्द से जल्द करने के निर्देश दए। इस मौके पर एससीईआरटी के अपर निदेशक पदमेंद्र सकलानी, डॉ. वीर सिंह रावत, दीपक रतूड़ी, देवेंद्र सिंह भंडारी, राजेंद्र बडोनी, नरेश कुमाईं, विनोद पेटवाल, दिनेश रमोला, संजीव भट्ट, सीमा शर्मा, सरिता असवाल मौजूद रहे।




