विक्की कौशल ने इंजीनियरिंग के बाद बढ़ाया था बॉलीवुड में कदम, इस फिल्म ने रातोंरात बदल दी थी विक्की कोशल की किस्मत
हर साल 16 मई को वह अपना जन्मदिन मनाते हैं। उनका परिवार पंजाबी हिंदू है जो मूल रूप से होशियारपुर का रहने वाला है। इस बार वह पत्नी कटरीना कैफ के साथ अपना 34वां जन्मदिन मनाने वाले हैं। उनके पिता श्याम कौशल भी फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं।
इंजीनियरिंग के बाद फिल्मी दुनिया में रखा कदम
बीटेक के बाद साल 2012 में उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में बतौर असिसटेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरूआत की थी] फिल्म में उन्होंने एक छोटी सी भूमिका भी निभाई थी। इसके बाद उन्हें साल 2015 में बतौर मुख्य अभिनेता फिल्म ‘मसान’ में काम करने का मौका मिला।
फिल्म उरी से बन गए विक्की कोशल स्टार
लगातार फिल्मों में काम करने के बावजूद विक्की की फैन फॉलोइंग में कुछ खास इजाफा देखने को नहीं मिला था। उन्हें असली पहचान दिलाने वाली फिल्म ‘उरी’ थी। इस फिल्म ने विक्की के किस्मत के सितारे ही बदल दिए। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। फिल्म रियल घटना पर आधारित थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।