मोहाली में पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस दफ्तर की बिल्डिंग में धमाका, ग्रेनेड अटैक , चंडीगढ़ व पंजाब में हाई अलर्ट
मोहाली सेक्टर -77 में इंटेलिजेंस दफ्तर की की बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर विस्फोट की खबर है। तीसरी मंजिल पर ग्रेनेड फेंका गया और इसके कारण जोरदार आवाज हुई। यह ग्रेनेड फटा नहीं । पूरे एरिया किया सील कर दिया गया है।मोहाली सेक्टर -77 में इंटेलिजेंस दफ्तर की की बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर जोरदार धमाके की आवाज सुनाई देने से हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि आरपीजी ( रॉकेट प्रोपेनल ग्रेनेड) गिरा और इससे धमाके जैसी आवाज हुई। धमाका देर शाम करीब 7.45 बजे हुआ। पुलिस का कहना है कि ग्रेनेड फटा नहीं है। पूरे एरिया को सील कर दिया गया है। चंडीगढ़ और पूरे पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। ग्रेनेड अटैक से बिल्डि़ंग की तीसरी मंजिल की खिड़की के शीशे टूट गए और दीवार को भी नुकसान पहुंंचा है।पूरे क्षेत्र में आज सुबह से भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इंटेजिलेंस आफिस के आसपास के क्षेत्र को पुलिस ने सील कर रखा है। अभी तक यह सुराग नहीं मिल पाया है कि इंटेलिजेंस आफिस की इमारत पर कहां से ग्रेनेड दागा गया। पूरे क्षेत्र को पुलिस ने अपने कब्जे में ले रखा है।