औषधि निरीक्षक भर्ती के आवेदन में गलती सुधारने का मौका,
औषधि निरीक्षक भर्ती के लिए छह अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन का मौका दिया गया था। अब अभ्यर्थी 12 से 21 अक्तूबर तक अपने आवेदन में त्रुटि सुधार कर सकते हैं। यह मौका केवल एक बार दिया जाएगा।
प्रदेश में औषधि निरीक्षक ग्रेड-2 भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी बृहस्पतिवार से उसमें गलती सुधार कर सकते हैं। वहीं, राज्य लोक सेवा आयोग मानचित्रकार-प्रारूपकार भर्ती की परीक्षा पांच नवंबर को कराएगा।
राज्य लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत के मुताबिक, औषधि निरीक्षक भर्ती के लिए छह अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन का मौका दिया गया था। अब अभ्यर्थी 12 से 21 अक्तूबर तक अपने आवेदन में त्रुटि सुधार कर सकते हैं। यह मौका केवल एक बार दिया जाएगा।
दूसरी ओर, आयोग मानचित्रकार-प्रारूपकार की परीक्षा पांच नवंबर को हल्द्वानी, देहरादून व हरिद्वार में विभिन्न केंद्रों पर कराएगा। इसके लिए एडमिट कार्ड 20 अक्तूबर को जारी कर दिए जाएंगे। किसी को भी डाक से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे।
वन आरक्षी भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा 31 से
वन आरक्षी भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा का शेड्यूल जारी हो गया है। राज्य लोक सेवा आयोग राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम देहरादून में 31 अक्तूबर से तीन नवंबर तक कराएगा। कुल 1878 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। इसके लिए 16 अक्तूबर से प्रवेश पत्र जारी हो जाएंगे।