पहाड़ से लेकर मैदान तक अफात कि बरसात,देहरादून में यहाँ घरों में घुसा पानी
देहरादून के ग्रामीण क्षेत्र आसन नदी के किनारे बसे गांव में पानी के सैलाब का कहर देखने को मिला… सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और बरसाती पानी के सैलाब में फसे परिवारों को रेस्क्यू किया गया यह तस्वीर आसन नदी के किनारे भूड़पूर गांव क़ी है, जहा आसन नदी में पानी बढ़ने से गांव में पानी भरा और पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, आलम यह रहा कि गांव के चारों ओर पानी लबालब हो गया
देहरादून के ग्रामीण क्षेत्र आसन नदी के किनारे बसे गांव में पानी के सैलाब का कहर देखने को मिला… सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और बरसाती पानी के सैलाब में फसे परिवारों को रेस्क्यू किया गया यह तस्वीर आसन नदी के किनारे भूड़पूर गांव क़ी है, जहा आसन नदी में पानी बढ़ने से गांव में पानी भरा और पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, आलम यह रहा कि गांव के चारों ओर पानी लबालब हो गया
स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार क्षेत्री विधायक और जिम्मेदार अधिकारियों को समस्या के समाधान के लिए गुहार लगाई गई लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नही मिल सका है
वही उत्तराखंड में रेड एलर्ट के बाद आ रही खबरों के बाद सीएम धामी ने खुद सड़को पर उतर स्थलीय निरीक्षण कर अधीनस्थ अधिकारियों को अलर्ट मोड़ पर रहने के साथ ही स्थाई समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए हैं