दून से पासपोर्ट, असम का पैन और गोवा से कर ली किसी और के नाम पर पढ़ाई,
डोईवाला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एक कार व तीन बाइक और दस अलग-अलग नामों के फर्जी पहचानपत्र बरामद हुए हैं। जालसाजी के इस नटवरलाल को डोईवाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
शातिर जालसाज धोखाधड़ी का इतना माहिर निकला कि उसने देहरादून से पासपोर्ट बनवाया। आसाम के पते पर पैन कार्ड जारी करवा लिया। इसके बाद किसी और के नाम पर गोवा से होटल मैनेजमेंट का कोर्स भी कर लिया। इतना सब करने के बाद अब वह फर्जी दस्तावेज पर वाहन और मोबाइलों के फाइनेंस करा उन्हें बेचने लगा।
महीनों से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी, लेकिन अब पकड़ा गया तो वाहन चेकिंग में। डोईवाला पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एक कार व तीन बाइक और दस अलग-अलग नामों के फर्जी पहचानपत्र बरामद हुए हैं। जालसाजी के इस नटवरलाल को डोईवाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कों से लोन लेकर स्कूटर व कई महंगे मोबाइल फोन था खरीदता
एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम के वक्त डोईवाला पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल दिखी जिसकी आगे की नंबर प्लेट टूटी हुई थी। नंबर को ऑनलाइन चेक किया गया था तो चेसिस नंबर इससे अलग पाया गया। यह मोटरसाइकिल दक्षित द्विवेदी के नाम पर थी।
संदिग्ध होने पर उससे चौकी लाकर पूछताछ की गई। यहां उसने बताया कि उसका असली नाम ललित दुत्गताल है और वह धारचूला पिथौरागढ़ का रहने वाला है। ज्यादातर लोग उसे आदित्य के नाम से जानते हैं। वह फर्जी आईडी बनाकर अलग-अलग बैंकों से लोन लेकर मोटरसाइकिल, स्कूटर व कई महंगे मोबाइल फोन खरीदता था।
पहचान पत्र बरामद हुए
इसके बाद इन्हें सस्ते दामों पर किसी और को बेच देता था। यह मोटरसाइकिल भी उसने रक्षित द्विवेदी निवासी बामनगांव, मुनस्यारी, पिथौरागढ़ के नाम पर खरीदी थी। इससे पहले कई वाहन उसने टिहरी और देहरादून के पते पर फाइनेंस कराने के बाद लिए। सभी को फर्जी तरीके से बेच भी देता था। उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से कई नामों से जारी हुए पहचान पत्र बरामद हुए।
उसकी निशानदेही पर एक कार और दो मोटर साइकिलें और भी बरामद की गईं। उसके बारे में जानकारी की गई तो पता चला कि ललित के खिलाफ टिहरी में एक मुकदमा दर्ज है और उस पर टिहरी पुलिस ने पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ है। आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।