मां नंदा-सुनंदा को विदाई देने उमड़े लोग
अल्मोड़ा। नगर में मां नंदा-सुनंदा के डोले की भव्य शोभायात्रा निकली। मां नंदा-सुनंदा को विदाई देने के पूरे नगर के लोग उमड़ पड़े। मां के दर्शनों के लिए मंदिर परिसर में लोगों की खासी भीड़ जुटी रही। नगर के बाजारों में लोगों ने घर की छतों, बालकनी से मां के दर्शन किए। जगह-जगह महिलाओं ने डोले पर पुष्प वर्षा कर मां नंदा सुनंदा को भावभीनी विदाई दी। हल्की बारिश पर आस्था भारी पड़ी।
बुधवार को लोगों ने विधि-विधान के साथ मां नंदा-सुनंदा की आरती उतारते हुए पूजा-अर्चना की। शाम चार बजे शंख ध्वनि के साथ डोले की शोभा यात्रा निकली। डोला नंदादेवी बाजार, माल रोड होते हुए जीजीआईसी परिसर के निकट स्थित मां भगवती मंदिर के सामने माल रोड पर रोका गया।
परंपरा के अनुसार यहां से मां नंदा-सुनंदा को मंदिर के दर्शन कराए गए। इस भगवती मंदिर को मां नंदा-सुनंदा का मायका भी कहा जाता है। इसके बाद शोभा यात्रा माल रोड से सीढ़ी बाजार, कचहरी बाजार, जौहरी बाजार, गंगोला मोहल्ला, थाना बाजार, पल्टन बाजार, सर्किट हाउस होते हुए दुगालखोला स्थित नौले पर पहुंची। जहां विधि-विधान से मां नंदा-सुनंदा की मूर्तियों का विसर्जन किया गया।
शोभा यात्रा में शामिल लोग मां नंदा-सुनंदा के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। मूर्ति विसर्जन के साथ नंदा महोत्सव का समापन हुआ। समिति के मुख्य संयोजक मनोज सनवाल ने सभी का आभार जताया। यहां समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, ललित लटवाल, विनीत बिष्ट आदि मौजूद रहे।
खोल दे माता खोल भवानी धरम किवाड़ा..
अल्मोड़ा। महोत्सव के समापन की पूर्व संध्या पर मंगवार रात स्टार नाइट में नंदादेवी मंदिर परिसर के मंच पर कलाकारों ने धमाल मचाया। लोक गायिका मेघना चंद्रा ने दैणा हो जाए मैय्या.., मोहना, मोहना, मोहना रटि गै.. की प्रस्तुति दी। गायक चंद्र प्रकाश, इंद्र आर्य ने गीतों की प्रस्तुति दी। वहीं लोगों ने कुमाऊंनी झोड़ा खोल दे माता खोल भवानी धरम किवाड़ा.. झोड़े प्रस्तुत कर समा बांधा। एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित स्टार नाइट में राकेश खनवाल, साहिल, रोशन बनौला ने गीतों की प्रस्तुति दी। पुलिस कर्मियों ने नशा उन्मूलन विषय पर लघु नृत्य नाटिका पेश की। संचालन मानसी जोशी ने किया।
राजपुरोहित परिवार ने की मां नंदा-सुनंदा की पूजा
अल्मोड़ा। ड्योलीपोखर में चंद वंशज और राजपुरोहितों ने मां नंदा-सुनंदा की पूजा अर्चना की। यहां चंद वंशज कामाक्षी सिंह समेत राजपुरोहित परिवार के दिनेश पंत, दीपक पांडे, विनोद पांडे, भुवन पांडे, विजया पंत, हेमा पंत, ज्योत्सना पंत, निर्मला जोशी मंजू जोशी आदि मौजूद रहे।