Home Tuition in Dehradun
उत्तराखंड

उत्तराखंड के लोगों ने जमकर किया हंगामा, पूछ रहे एक ही सवाल…आखिर पुलिस कर क्या रही है?

हल्द्वानी में तीन दिन से लापता लड़कियों को नहीं खोज पाई पुलिस…फूटा गुस्सा, कोतवाली से लेकर सड़क तक हंगामा।  प्रेमिका से शादी करने के लिए पति ने दोस्तों संग मिलकर की वर्षा की हत्या। पढ़िए कुमाऊं की बड़ी खबरें…

1- शहर में संवेदनशील इलाके बनभूलपुरा से लापता हुईं दो बेटियों का तीन दिन बाद भी पता नहीं  चला तो लोगों का गुस्सा पुलिस पर फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने शहर की कोतवाली घेर ली। लोगों ने पांच घंटे प्रदर्शन किया।

2- राजस्थान में हुई जसपुर की वर्षा हत्याकांड का पाली जिले के पुलिस अधीक्षक ने रविवार को पर्दाफाश किया। दावा किया कि हत्याकांड को मृतका के पति और उसके दो दोस्तों ने अंजाम दिया था।

3- बिजली कटौती से उपभोक्ता त्रस्त हैं। इससे उद्योगों में 20-25 फीसदी उत्पादन घट गया है। कुछ उद्योगों में तो श्रमिकों की छुट्टी कर शिफ्ट बंद करने की बात हो रही है।

4- जंगलों में लगी आग के बाद वन्यजीव, खासकर तेंदुए आबादी का रुख कर रहे हैं इससे लोगों की चिंता बढ़ गई है। ताड़ीखेत ब्लॉक के गांवों में इन दिनों आबादी के नजदीक तेंदुए नजर आने से ग्रामीणों में दहशत है। 

5- चीनी मिल के निकट एक कॉलोनी में पूनम हत्याकांड के आरोपी पति अशोक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इधर, रविवार को पोस्टमार्टम के बाद देर शाम काली मंदिर के निकट बने घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतका पूनम की मां मुन्नी देवी की तहरीर पर हत्यारोपी पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button