Home Tuition in Dehradun
उत्तराखंड

चीन सीमा से पोकलैंड मशीनें एयरलिफ्ट, धराली में रास्ते खोलने की कोशिश, पहाड़ काटकर नया रास्ता

उत्तरकाशी धराली में आई आपदा में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन मौसम बड़ी चुनौती बना हुआ है। यहां भटवाड़ी में दो जगहों पर चट्टानें गिरने से सड़क पूरी तरह से खत्म हो गई है। जवान पहाड़ काटकर नया रास्ता बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उत्तरकाशी धराली में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हुए रास्तों को खोलने के लिए भारतीय वायुसेना की मदद से पोकलैंड मशीनों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है। सीमा सड़क संगठन के जवान दिन-रात इन रास्तों को साफ करने में जुटे हैं। मनेरी भटवाड़ी से 10 किलोमीटर पहले मनेरी में सड़क का एक हिस्सा धंस गया है, जिसे ठीक करने का काम चल रहा है।
 भटवाड़ी यहां दो जगहों पर चट्टानें गिरने से सड़क पूरी तरह से खत्म हो गई है। जवान पहाड़ काटकर नया रास्ता बनाने की कोशिश कर रहे हैं।पुल टूटा भटवाड़ी से 15 किलोमीटर आगे एक पुल बह गया है। सड़क सीमा संगठन के जवान पैदल चलकर पुल वाली जगह का मुआयना (reccy) करके आ चुके हैं और अब इसे दोबारा शुरू करने की रणनीति बनाई जा रही है। -डबरानी: इससे आगे डबरानी में भी सड़क का एक बड़ा हिस्सा बह गया है। जवानों को आशंका है कि जैसे-जैसे वे आगे बढ़ेंगे, रास्ते में और भी कई क्षतिग्रस्त हिस्से मिल सकते हैं।सड़क सीमा संगठन के जवानों ने कल एक जगह पर पहाड़ काटकर रास्ता साफ कर दिया था, लेकिन देर रात यह फिर से धंस गया। फिलहाल, चीन सीमा से पोकलैंड मशीनों को हेलिकॉप्टर के जरिए धराली पहुंचाया जा रहा है ताकि रास्ते खोलने के काम में तेजी लाई जा सके। जवानों का प्रयास है कि जल्द से जल्द इन रास्तों को खोलकर सामान्य जनजीवन बहाल किया जाए।





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button