उत्तराखंड
उत्तराखंड और कर्नाटक के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
कर्णप्रयाग। पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड और कर्नाटक के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। महाविद्यालय ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. केएल तलवाड़ ने किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय की एक पहल है। यह देश के विभिन्न राज्यों के बीच सांस्कृतिक दूरी कम करने का एक सराहनीय प्रयास है। डाॅ. वेणीराम अंथवाल ने खान-पान, सांस्कृतिक परिवेश व पर्यटन की जानकारी स्लाइड शो के माध्यम से दी। डाॅ. चंद्रावती टम्टा, डाॅ. चंद्रमोहन जनस्वाण, डाॅ. हिना नौटियाल ने कहा कि इस कार्यक्रम से कर्नाटक और उत्तराखंड की संस्कृति का आदान-प्रदान होगा। संवाद