छात्रों की समस्याओं के निराकरण के लिए मंच उपलब्ध कराता है
उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्रसंघ क्यों जरूरी विषय पर छात्रों ने की चर्चा
श्रीदेव सुमन विवि के पं. ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्रसंघ क्यों जरूरी विषय पर आयोजित संवाद में छात्र-छात्राओं ने अपने विचार रखे। छात्र-छात्राओं ने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्रसंघ महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं। यह छात्र-छात्राओं को अपनी समस्याओं को रखने के लिए बेहतर मंच प्रदान करता है।
सोमवार को परिसर में आयोजित संवाद कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव में विभिन्न छात्र संगठनों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। किसी छात्र संगठन में शामिल होने से सहभागिता की भावना के साथ ही सामाजिक जिम्मेदारियों की भी जानकारी होती है। साथ ही यह अनुभव करने का अवसर भी मिलता है कि अन्य छात्र कैसे कुछ स्थितियों को संभालते हैं। छात्रों का मानना था कि विवि परिसरों व कालेजों में छात्र संघ चुनाव होने चाहिए।
विवि परिसरों और काॅलेज में छात्रसंघ जरूरी है। छात्रसंघ चुनावों से छात्र-छात्राओं में नेतृत्व की क्षमता का विकास होता है। छात्रसंघ चुनावों में छात्र संगठन भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। – प्रिंस शाह, बीए पंचम सेमेस्टर
I
I
I
I
I
I- छात्रसंघ चुनाव लोकतंत्र प्रणाली को समझने का सबसे बेहतर माध्यम है। इससे छात्र को मतदान कर अपना नेतृत्व चुनने की व्यवस्था की खूबियों का पता चलता है। साथ ही लोकतांत्रिक प्रणाली का हिस्सा बनने की भावना जागृत होती है। – पूजा पांडे, बी कॉम पंचम सेमेस्टर
I
I
I
I
I
I- उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्रसंघ की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। छात्रसंघ यह सुनिश्चित करते हैं कि काॅलेज में अध्ययनरत छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल रही है या नहीं। जिसके लिए वह शुल्क अदा कर रहे हैं। – श्वाति मिश्रा, एमए प्रथम सेमेस्टरI
I- उच्च शिक्षण संस्थानों में बेहतर शैक्षणिक माहौल तय करना भी छात्रसंघ का महत्वपूर्ण कार्य है। छात्रसंघ वह माध्यम है जिससे छात्रों की समस्याओं के निराकरण के लिए उचित मंच पर रखा जाता है। उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्रसंघ चुनाव आवश्यक हैं। -रितिक पाठक, एमकॉम प्रथम सेमेस्टरI