ईस्टर्न रेलवे-एम्स पटना सहित कई क्षेत्रों में भर्तियां
ईस्टर्न रेलवे, एम्स पटना, यूपी में स्टाफ नर्स के पदों पर भर्तियां चल रही हैं। इसके साथ ही कई अन्य क्षेत्रों में भी नौकरी के अवसर हैं।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) के तहत अनुबंध के आधार पर सलाहकारों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट cpcb.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अक्तूबर (रात 11.59 बजे तक) तक है।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के तहत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने प्रबंधक, उप प्रबंधक, महाप्रबंधक और जूनियर हिंदी अनुवादक के पदों पर उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 अक्तूबर 2023 तक है।
बैंकिंग के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देखने वालों के लिए इस दौरान अपना साकार करने का सुनहरा मौका है। रिजर्व बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और कई अन्य बैंकों में इस दौरान विभिन्न पदों पर भर्तियां चल रही हैं। इसी कड़ी में भारतीय स्टेट बैंक ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों के लिए भी योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक साइट – sbi.co.in के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
झारखंड लेडी सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आज यानी 26 सितंबर से शुरू हो चुकी है। परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण करने की आखिरी तारीख 25 अक्तूबर 2023 तक है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की तरफ से चल रही स्टाफ नर्स (पुरुष/महिला) भर्ती परीक्षा 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन न किया हो, वे फटाफट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर फॉर्म भरकर जमा कर दें।