एमपी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू
एमपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 22 सितंबर से शुरू कर दी है। परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 21 अक्तूबर 2023 तक है। उम्मीदवार 25 सितंबर से 25 अक्तूबर तक अपने आवेदन पत्र संपादित कर सकेंगे।
इंदौर, छिंदवाड़ा, नीमच, मुरैना, सियोपुर, बुरहानपुर, उज्जैन, जबलपुर, पन्ना, रतलाम, सतना, डिंडोरी, उमरिया, झाबुआ, बड़वानी, राजगढ़, सागर, अनूपपुर, कटनी, टीकमगढ़, बालाघाट, रायसेन, सिवनी, अलीराजपुर, खंडवा, दतिया, बैतूल, रीवा, सीधी, सिंगरौली, खरगौन, दमोह, भिंड, विदिशा, सीहोर, आगर मालवा, ग्वालियर, द्वास, भोपाल, सहडोल, हरदा, निवाड़ी, गुना, धार, मंडला, साजापुर, होशंगाबाद, छतरपुर, नरसिंहपुर, मंदसौर , शिवपुरी और अशोक नगर में राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए आवेदकों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष है, जबकि अधिकतम आयु 33 वर्ष (यूनिफॉर्म्ड पोस्ट) अधिकतम आयु 40 वर्ष (अन्य पोस्ट के लिए) एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा एसएसई प्री 2023 परीक्षा नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी।