Rishikesh News: बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंका

हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में हिंदू सुरक्षा सेवा संघ के कार्यकर्ताओं ने गौरा देवी चौक से इंद्रमणि बडोनी चौक तक रैली निकालकर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध में प्रदर्शन किया।संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोनू सनातनी और जसराम सिंह कश्यप ने कहा कि बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की पीट-पीटकर हत्या कर उसके शव को पेड़ पर लटकाकर आग लगाने की घटना का अंजाम दिया गया। इस घटना ने विश्व को झकझोर कर रख दिया है। हिंदू समाज पर हो रहे इस प्रकार के अत्याचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।प्रदर्शनकारियों ने उत्तराखंड सरकार से मांग की कि राज्य में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान की जाए और अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई कर उन्हें देश से बाहर किया जाए। विरोध प्रदर्शन करने वालों में जसराम कश्यप, आशु, बंटी, सूरज, अरुण, आशीष, अनुज, अंकित, अभिषेक, अजय, रावण पंडित, कपिल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।




