Rishikesh News: संदिग्ध परिस्थितियों में सिपाही की मौत

उत्तराखंड पुलिस के एक सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सिपाही का शव घर में पंखे से लटका हुआ मिला। पुलिस प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का मान कर जांच कर रही है। बड़कोट रानीपोखरी निवासी संदीप कुमार (42) पुत्र स्व. लेखवार सिंह थाना मुनि की रेती में तैनात था। बृहस्पतिवार को जब संदीप कुमार की ड्यूटी का समय हुआ तो उसके परिजनों ने दरवाजा खटखटाया। जवाब नहीं मिलने पर खिड़की से झांककर देखा तो वो फंदे से लटका हुआ पाया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा गया। थानाध्यक्ष विकेंद्र चौधरी ने कहा कि मृतक सिपाही मुनि की रेती थाने के अंतर्गत ट्रैफिक व्यवस्था में ड्यूटी पर था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। प्रथम दृष्टया गृह क्लेश के कारण आत्महत्या करना सामने आया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।