Home Tuition in Dehradun
उत्तराखंडराजनीति

सिख समाज का घण्टाघर पर जोरदार विरोध—हरक सिंह रावत का पुतला दहन, आपत्तिजनक टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया

देहरादून के सिख समाज द्वारा चढ़दीकला वालंटियर्स संगठन के बैनर तले वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत द्वारा सिख कौम के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ घण्टाघर पर हरक सिंह रावत का पुतला दहन करके विरोध प्रदर्शन किया गया।पार्षद व अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य संतोख सिंह नागपाल ने कहा कि आज बहुत ही चिंताजनक और अत्यंत ही दुखद विषय है।एक तरफ तो हम श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350 साला शहीदी पर्व को मना रहे हैं जिन्होंने देश धर्म की रक्षा करके अपना शीश दिया पर समाज के कुछ बेगैरत लोग हरक सिंह नाम के सिख कौम की हंसी उड़ा रहे हैं कि ,12 बज गये।पूर्व पार्षद मोंटी कोहली ने कहा कि इस बंदे को शर्म आनी चाहिए कि जब अहमद शाह अबदाली हिन्दू बहु बेटियो को उठा कर ले जाता था तो सिख कौम के जाबांज रात 12 बजे मुग़लो पे आक्रमण करके उन्हें बचाते थे।वरिष्ठ भाजपा नेता बलजीत सोनी ने कहा कि कांग्रेस के दिये 84 के जख्म सिख कौम अभी भूली नही ओर इनके नेताओ के सिख विरोधी बयान सिख कौम के प्रति इनकी नफरत को दर्शाते हैं, व्यापारी नेता गुरजिंदर सिंह आनंद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को ऐसे सिख विरोधी नेताओं को निष्कासित करना चाहिए अन्यथा इसका खामियाजा आगामी चुनाव में कांग्रेस सिख बहुल विधानसभायो में भुगतेगी।प्रदर्शनकरियो में मुख्यतः संतोख सिंह नागपाल,बलजीत सिंह सोनी, पूर्व पार्षद देवेन्द्र पाल मोंटी ,गुरजिंदर आनंद,रविन्द्र आनंद ,गुरदीप कौर,परमजीत सिंह ,मनप्रीत सिंह,गुरप्रीत जॉली,संजीव विज, गुरदीप कौर हरजीत सिंह ,गगन सेठी,रौनक कोहली,,मन्नी अरोरा,संजीव विज,देवेंडरपाल सिंह,वीरेंदर पल सिंह,तरविंदर सिंह,हरमीत सेठी,इंदरजीत भाटिया,बजरंगदल संयोजक विकास वर्मा ,गुरप्रीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button