लैंसडौन में बर्फ से ढकी चोटियां बनीं कौतूहल, हिमालय देखने बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं पर्यटक
दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम से पहुंचे पर्यटकों ने बर्फ से ढकी 30 से अधिक हिमालय की चोटियां न केवल कौतूहलवश देखी, बल्कि उनके संबंध में जानकारी भी ली।
पर्यटन नगरी लैंसडौन में टिप इन टॉप और राठी व्यू प्वाइंट से टेलीस्कोप और दूरबीन की मदद से नजर आ रहीं हिम चोटियां पर्यटकों के लिए कौतूहल बनी हैं। हिमालय की इन चोटियों को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक लैंसडौन पहुंच रहे हैं।
दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम से पहुंचे पर्यटकों ने बर्फ से ढकी 30 से अधिक हिमालय की चोटियां न केवल कौतूहलवश देखी, बल्कि उनके संबंध में जानकारी भी ली। गढ़वाल हिमालयन रेंज के अंतर्गत हिमालय की चोटियों दूना गिरि (7066 मीटर), चौखंबा (7138), केदारनाथ मेन (6940), शिवलिंग (6543), नीलकंठ (6596), त्रिशूल (7120), मेरु (6660), कमेट (7756), स्वर्गारोहिणी (6252), नंदा कोट (6861 मीटर) को सामान्य आंखों से भी आसानी से देखा और टेलीस्कोप व दूरबीन की मदद से इन चोटियों का पास से दीदार किया।
पर्यटकों को लैंसडौन के टूरिस्ट गाइड ऋषभ माहरा ने प्रसिद्ध हिमालय चोटियों से संबंधित मैथोलॉजिकल कहानियों और हिमालय के ग्लेशियर से निकलने वाली नादियों की जानकारी दी। इसके साथ ही भैरव गढ़ी, हनुमान गढ़ी के दर्शन किए और विभिन्न उच्च पर्वतीय गांवाें को देखा।
गाइड ऋषभ माहरा ने बताया कि गतवर्ष हिमालय की चोटियां बर्फ विहीन थीं। इस साल जनवरी माह में जमकर बर्फबारी हुई है। जिससे हिमालय की सुंदरता में चार चांद लगे हैं। यह पर्यटकों को खूब भा रहा है। दिल्ली के पर्यटक संजीता, नोएडा की हिमानी, गुरुग्राम के मंजीत सिंह ने बताया कि हिमालय की खूबसूरती को निहारने के लिए राठी हट से डुमेला मार्ग का ट्रैक आकर्षण का केंद्र है।