एक दिसंबर से अपने आप डिलीट होने लगेंगे ऐसे Gmail अकाउंट, आज ही कर लें यह काम
गूगल भी अपने लाखों जीमेल अकाउंट को बंद करने जा रहा है। पिछले दो महीने से गूगल अपने यूजर्स को अकाउंट डिलेशन को लेकर नोटिफिकेशन भेज रहा है। यदि आप भी इस लिस्ट में हैं तो आपका भी गूगल और जीमेल अकाउंट किसी भी वक्त डिलीट हो सकता है, हालांकि आप अपने अकाउंट को डिलीट होने से बचा सकते हैं। आइए इसका तरीका जानते हैं…
कल यानी एक दिसंबर से देश में कई तरह के बदलाव होने जा रहे हैं। टेक कंपनियां भी कई सारे बदलाव करने वाली हैं। इस लिस्ट में गूगल भी शामिल है। गूगल भी अपने लाखों जीमेल अकाउंट को बंद करने जा रहा है। पिछले दो महीने से गूगल अपने यूजर्स को अकाउंट डिलेशन को लेकर नोटिफिकेशन भेज रहा है। यदि आप भी इस लिस्ट में हैं तो आपका भी गूगल और जीमेल अकाउंट किसी भी वक्त डिलीट हो सकता है, हालांकि आप अपने अकाउंट को डिलीट होने से बचा सकते हैं। आइए इसका तरीका जानते हैं…
किस कारण से डिलीट होंगे गूगल अकाउंट
गूगल ने कहा है कि उन सभी Gmail अकाउंट को डिलीट किया जाएगा जो दो साल से एक्टिव नहीं हैं, हालांकि उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है जो रेगुलर जीमेल, डॉक्स, कैलेंडर और फोटोज जैसे एप्स का इस्तेमाल करते हैं। गूगल ने इसके लिए नई पॉलिसी बनाई है। गूगल के मुताबिक जिन अकाउंट का इस्तेमाल नहीं हो रहा है, उनपर साइबर अटैक की संभावना सबसे ज्यादा है।
बचने का क्या है रास्ता
यदि आप चाहते हैं कि आपका अकाउंट डिलीट ना हो तो तुरंत अपने अकाउंट में लॉगिन करें। यदि आप पासवर्ड भूल गए हैं तो उसे रीसेट करें। इसके अलावा सिक्योरिटी चेक करें और टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन आदि को ऑन करें। एक बात आपको बता दें कि गूगल के इस फैसले से सिर्फ पर्सनल गूगल अकाउंट ही प्रभावित होंगे, ना कि स्कूल, ऑर्गेनाइजेशन और बिजनेस अकाउंट।