उत्तराखंड के लिए खास रहा रविवार का दिन…टम्टा को मोदी कैबिनेट में मिली जगह, पढ़िए बड़ी खबरें
हल्द्वानी में मजदूरी करने गए एमए के छात्र की लिंटर के नीचे दबकर मौत। 20 घरों में घुसा गंदा पानी। पढ़िए कुमाऊं की बड़ी खबरें…
1- हल्द्वानी के जमरानी कॉलोनी दमुवाढूंगा में सरकारी बिल्डिंग तोड़ने के दौरान दानीबंगर गौलापार निवासी एमए के छात्र के ऊपर लिंटर गिर गया। इससे वह गंभीर घायल हो गया। जेसीबी की मदद से उसे निकाला गया। उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
2- उत्तराखंड में अल्मोड़ा सीट से सांसद अजय टम्टा को दिल्ली से बुलावा आया है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में अल्मोड़ा सीट से सांसद अजय टम्टा को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने इसकी पुष्टि की है।
3- हल्द्वानी में बारिश आई तो शहर का डूबना तय है। डीएम के आदेश के बाद भी न तो ठेकेदार नालों की सही सफाई कर रहे हैं। न ही नगर निगम के अधिकारी अपने ठेकेदारों से काम करा पा रहे हैं। बिना बारिश के कूड़े के कारण इंदिरा नगर का बड़ा नाला चोक हो गया। इससे गलियों और करीब 20 घरों में भी गंदा पानी घुस गया है। शिकायत के बाद भी निगम के अधिकारी चोक नाला खोलने नहीं आए। उधर, लोगों ने किसी तरह नाला साफ कर पानी की निकासी की।
4- रातीघाट-बेतालघाट मोटर मार्ग पर रविवार रात 11:30 बजे एक पिकअप अनियंत्रित होकर 100 फिट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में वाहन में सवार एक की व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल हो गए।
5- लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार पांच कमल खिलाने वाले उत्तराखंड को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कैबिनेट में प्रतिनिधित्व देकर बड़ा तोहफा दिया है। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र से लगातार तीसरी बार चुनाव जीते अनुभवी अजय टम्टा मोदी कैबिनेट में हिस्सा बने हैं। उन्होंने राज्यमंत्री पद की शपथ ली। बता दें कि 2014 में जब टम्टा पहली बार निचले सदन के लिए चुने गए थे, तो उन्हें मोदी मंत्रिमंडल में कपड़ा राज्यमंत्री बनाया गया था।