उत्तराखंड
बदरीनाथ दर्शन के बाद कर्णप्रयाग पहुंचे सुपर स्टार रजनीकांत, प्रशंसकों के साथ खिंचवाई तस्वीरें

सुपर स्टार रजनीकांत बदरीनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचे थे। वह हर साल भगवान बदरीविशाल के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। यहां दर्शन कर और अपने प्रशंसकों से मिलने के बाद वह रवाना हो गए।साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत बदरीनाथ दर्शन के बाद कर्णप्रयाग पहुंचे। मंगलवार को यहां एक निजी होटल में रात्रि प्रवास के बाद वे बुधवार सुबह द्वारहाट में स्थित योगदा आश्रम के लिए निकले।सुबह प्रस्थान करने से पूर्व यहां उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ फोटो और सेल्फी खींची। प्रसंशक भी उनसे मिलकर बेहद उत्साहित नजर आए। उन्होंने लोगों से उनका हालचाल भी पूछा। इसके बाद वह द्वारहाट के लिए रवाना हो गए। साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत हर वर्ष बदरीनाथ दर्शन के लिए आते है और कर्णप्रयाग में रुकते हैं।