Rishikesh News: तीसरे दिन भी बंद रहा शराब का ठेका

नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला अंतर्गत खारास्रोत में संचालित अंग्रेजी शराब का ठेका हटाने की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल, स्वाभिमान मोर्चा, नगर पालिका मुनि की रेती समेत स्थानीय जन प्रतिनिधियों और लोगों का धरना प्रदर्शन जारी रहा। इसकी वजह से अंग्रेजी शराब का ठेका लगातार तीसरे दिन बंद रहा।
मंगलवार को खारास्रोत स्थित अंग्रेजी शराब ठेका परिसर में राजन बिष्ट, विकास रयाल और संदीप भंडारी आमरण अनशन पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शराब का ठेका खारास्रोत से हटाने की मांग की।प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक शराब का ठेका खारास्रोत से नहीं हटेगा, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। विभाग और प्रदेश सरकार ठेका नहीं हटाती है तो आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा। धरने का समर्थन करने पहुंचे सर्वात्माधाम आश्रम के स्वामी सर्वात्मानंद महाराज ने कहा कि प्रदेश सरकार ने तीर्थनगरी और कुंभनगरी में शराब का ठेका खोलकर सनातन संस्कृति पर आघात किया है। इसलिए संगठन के कार्यकर्ता किसी न किसी रूप में इसका विरोध कर रहे हैं।
शराब का ठेका खुलने से हर किसी के मन में पीड़ा है। प्रदेश सरकार से अनुरोध है कि वह जनता के हितों और कुंभनगरी क्षेत्र को देखते हुए खारास्रोत में संचालित शराब के ठेका को हटा दें।
धरना स्थल पर पहुंचे आबकारी उपायुक्त प्रदीप कुमार और नरेंद्रनगर आबकारी निरीक्षक समरवीर बिष्ट ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं मानें। प्रदर्शन करने वालों में नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण, नरेंद्रनगर पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, दिनेश मास्टर, कुसुम जोशी, हिमांशु बिजल्वाण, गजेंद्र सजवाण, विनोद खंडूड़ी आदि शामिल रहे।25 अक्तूबर देर रात मुनि की रेती खारास्रोत में अंग्रेजी शराब के ठेका के पास शीशमझाड़ी निवासी अजेंद्र कंडारी और अक्षय ठाकुर में विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा की अक्षय ठाकुर ने अजेंद्र कंडारी पर धारदार हथियार से एक से अधिक वार कर दिए, जिससे अजेंद्र की मौत हो गई। अजेंद्र की मौत से आक्रोशित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने 26 अक्तूबर को बदरीनाथ राजमार्ग जाम कर दिया था। प्रदर्शनकारी खारास्रोत से शराब के ठेके को हटाने की मांग कर रहे हैं।संत समाज ने भी प्रदर्शनकारियों को समर्थन दिया है। मंगलवार को प्रदर्शन स्थल पर ज्वालपा देवी के उपासक अमन नेगी, सुरकंडा देवी के उपासक अजय बिजल्वाण, मायाकुंड स्थित माधवा आश्रम के महंत केशव स्वरूप ब्रह्मचारी, जगन्नाथ आश्रम के महंत लोकेश दास, शत्रुघ्न मंदिर के महंत मनोज द्विवेदी आदि पहुंचे। संत समाज ने एक स्वर में कहा कि कुंभनगरी और देवभूमि से शराब के सभी ठेके बंद होने चाहिए।




