एम्स ऋषिकेश में भर्ती कुख्यात विनय त्यागी की हालत बेहद गंभीर, बेटी बोली-पिता को है खतरा

विनय त्यागी की बेटी तनवी भारद्वाज ने बताया कि उनके पिता को बहुत खतरा है। उन्होंने पहले ही रुड़की जेल में खतरा जताया था।एम्स ऋषिकेश में भर्ती कुख्यात विनय त्यागी की हालत बेहद गंभीर, बेटी बोली-पिता को है खतरा एम्स ऋषिकेश में भर्ती पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी की हालत बेहद गंभीर है। अभी वह वेंटिलेटर पर है। एम्स के पीआरओ शीलॉय मोहंती ने बताया कि बुधवार रात ऑपरेशन कर उसके सीने से दो गोलियां निकाली गई थीं, डॉक्टरों की टीम उसके उपचार में जुटी हुई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात विनय त्यागी पर लक्सर में हुए कातिलाना हमले के बाद उनकी बेटी तनवी भारद्वाज ने पुलिस सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं। आरोप लगाया कि हमले के दौरान सिपाही कार से निकलकर बाहर गए और पिता को अंदर छोड़ दिया। राइफल उठाई, लेकिन फिर रख दी। पुलिस-प्रशासन पर इलाज कराने में भी देरी करने का आरोप लगाया है। फिलहाल विनय त्यागी की हालत नाजुक है और वेंटीलेटर पर है। परिवार ने खतरा जताते हुए सुरक्षा मांगी है।बृहस्पतिवार को अमर उजाला से दूरभाष पर बातचीत में विनय त्यागी की बेटी तनवी भारद्वाज ने बताया कि उनके पिता को बहुत खतरा है। उन्होंने पहले ही रुड़की जेल में खतरा जताया था। पहले से ही किसी अनहोनी की आशंका थी। इसलिए मजिस्ट्रेट को पत्र लिखा। रिमांड की तारीख पर पिता को अतिरिक्त सुरक्षा देने की मांग की गई। मजिस्ट्रेट ने इसकी अनुमति दे दी। मगर सिर्फ नाकेबंदी की और चार सिपाही के साथ सिंगल गाड़ी भेजी गई। जब लक्सर में गोलियां चलाई गईं तो चारों सिपाही कार से उतरकर इधर-उधर हो गए और पिता को अंदर ही छोड़ दिया।




