उपद्रव ने आर्थिक गतिविधियों के केंद्र हल्द्वानी को दिया गहरा जख्म, करोड़ों का कारोबार प्रभावित
बनभूलपुरा में हुए उपद्रव से हल्द्वानी आठ दिन तक प्रभावित रहा। आठ फरवरी की शाम से 11 फरवरी तक बाजार पूरी तरह बंद रहा। कारोबारियों के मुताबिक आठ दिन में 40 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ है।
इलेक्ट्रानिक बाजार : छह करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित
इलेक्ट्रानिक उत्पादों की हल्द्वानी में 40 से अधिक दुकानें हैं। इनमें करीब 20 दुकानें रेलवे बाजार में ही हैं जो बनभूलपुरा क्षेत्र से सेटा हुआ है। यहां आठ दिन तक 80 से 90 फीसदी कारोबार प्रभावित रहा। प्रमुख डीलर रोहित गुप्ता ने बताया कि सीजन के समय हर दिन एक दुकान में दो से तीन लाख का कारोबार होता है। शहर में अन्य जगहों पर करीब 40 फीसदी कारोबार प्रभावित हुआ। इस हिसाब से छह करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ है।
सराफा बाजार : 6.40 करोड़ का कारोबार प्रभावित
सराफा बाजार में सप्ताह भर में छह करोड़ के कारोबार के प्रभावित होने की बात कही जा रही है। होलसेल का काम देख रहे ग्रीन सिटी सर्राफ एंड स्वर्णकार एसोसिएशन अध्यक्ष घनश्याम रस्तोगी ने बताया कि वह कुमाऊं के 10 से 12 व्यापारियों को सहालग की डिमांड का सामान नहीं दे सके। सराफा कारोबारी अतुल वर्मा ने बताया कि बंद के दौरान होलमार्क का काम नहीं हुआ। कारीगर नहीं मिलने से दुकानों में कटिंग का काम प्रभावित रहा। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने बताया कि हल्द्वानी में इस दौरान करीब 6.40 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ।
ऑटोमोबाइल : 15 से 20 करोड़ की चपत
हल्द्वानी में तकरीबन आठ कार शोरूम और 14 दोपहिया वाहन शोरूम हैं। कार बाजार में एक माह में एक हजार नए वाहन बिक जाते हैं। इस दौरान करीब 80 करोड़ का कारोबार हो जाता है। डेढ़ हजार दोपहिया वाहन बिक जाते हैं। ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़े भूपेश अग्रवाल ने बताया कि रामपुर रोड पर होने के कारण शोरूम सिर्फ एक ही दिन बंद हुए। सबसे ज्यादा नुकसान मैकेनिक न होने से वर्कशाप को उठाना पड़ा। कुल 15 से 20 करोड़ के कारोबार पर फर्क रहा।
फर्नीचर उद्योग : छह करोड़ का नुकसान
हल्द्वानी में फर्नीचर का काम सबसे ज्यादा होता है। 150 से अधिक दुकानें हैं। कारोबारी विपिन गुप्ता ने बताया कि छोटी दुकान में 30 तो वहीं बड़ी दुकानों में एक लाख का काम एक दिन में प्रभावित हुआ। औसत के हिसाब से आठ दिन में करीब छह करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है।
कपड़ा बाजार : हर दिन दो करोड़ का कारोबार प्रभावित रहा
हल्द्वानी में कपड़े की 150 से अधिक दुकानें हैं और पूरे पहाड़ से लोग यहां कपड़ा खरीदने पहुंचते हैं। नया बाजार में प्रमुख कपड़ा कारोबारी स्वर्णलाल एंड संस के स्वामी सुनील कुमार ने बताया कि इस समय सीजन चल रहा है। 150 दुकानों के हिसाब से देखा जाए तो हर दिन दो करोड़ का कारोबार प्रभावित रहा है।