सरकार ऐसे लोगों को देती है पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ, यहां जानें आप हैं इस सूची में या नहीं
सरकारी योजनाओं का सबसे बड़ा फायदा होता है कि इसमें सरकार आपको लाभ देती है। अगर निवेश वाली योजनाओं को छोड़ दिया जाए, तो लगभग बाकी सभी योजनाओं में सिर्फ पात्रता के आधार पर आर्थिक मदद, सब्सिडी या अन्य तरह से मदद मिलती है। जैसे- प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को ही ले लीजिए। इस योजना को केंद्र सरकार चलाती है और कुछ खास वर्गों को केंद्रित करते हुए इस योजना को शुरू किया गया, जिसमें 18 पारंपरिक व्यापार शामिल हैं। वहीं, इस योजना के अंतर्गत पात्र लोगों को कुछ खास लाभ भी मिलते हैं, जिनके बारे में आप आगे जान सकते हैं।
बात अगर पात्रता की करें, तो इस योजना के अंतर्गत वे लोग पात्र हैं…
- जो पत्थर तोड़ने वाले हैं
- मोची/जूता बनाने वाले कारीगर हैं और दर्जी हैं
- अगर आप गुड़िया और खिलौना निर्माता हैं
- जो लोग ताला बनाने वाले हैं
- मालाकार और धोबी हैं
- पत्थर तराशने वाले, फिशिंग नेट निर्माता और टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले लोग
- जो लोग नाई हैं
- जो हथौड़ा और टूलकिट निर्माता हैं
- जो लोग सुनार हैं
- जो लोग अस्त्रकार या मूर्तिकार हैं
- अगर आप राजमिस्त्री हैं
- जो लोग नाव निर्माता हैं
- जो लोग लोहार हैं आदि।
जब आप इस योजना से जुड़ते हैं, तो आपको एडवांस कौशल ट्रेनिंग दी जाती है और इसके लिए लाभार्थियों को रोजाना 500 रुपये स्टाइपैंड देने का प्रावधान है। इसके अलावा इसेंटिव देने की भी सुविधा है।
- वहीं, योजना से जुड़े लोगों को टूलिकट खरीदने के लिए 15 हजार रुपये भी दिए जाते हैं
- पहले एक लाख रुपये और फिर दो लाख रुपये का अतिरिक्त लोन दिया जाता है और इसके लिए कोई गारंटी नहीं ली जाती और ब्याज दर भी कम होती है।