चैटजीपीटी में आया सबसे महत्वपूर्ण अपडेट

अभी तक ChatGPT 2021 के बाद की जानकारी नहीं देता था लेकिन अब चैटजीपीटी रियल टाइम में जवाब देगा। आसान भाषा में कहें तो ChatGPT अब आपके सवालों के जवाब रियल टाइम में देगा।
ओपनएआई का एआई चैटटूल ChatGPT अब पहले से ज्यादा स्मार्ट हो गया है। ChatGPT के लिए कंपनी ने अब तक का सबसे बड़ा अपडेट जारी किया है। अभी तक ChatGPT 2021 के बाद की जानकारी नहीं देता था लेकिन अब चैटजीपीटी रियल टाइम में जवाब देगा। आसान भाषा में कहें तो ChatGPT अब आपके सवालों के जवाब रियल टाइम में देगा।
पैसे करने होंगे खर्च
OpenAI ने ChatGPT के नए अपडेट की जानकारी दी है। वैसे तो ChatGPT का यह नया अपडेट बड़े ही काम का है लेकिन यह फीचर सिर्फ प्रीमियम यूजर्स के लिए है यानी सिर्फ ChatGPT Plus सब्सक्राइबर्स ही रियल टाइम में चैटजीपीटी से जवाब ले सकेंगे। फ्री वाले यूजर्स के लिए अभी भी ChatGPT पहले की तरह ही रहेगा।
गूगल बार्ड और माइक्रोसॉफ्ट बिंज से होगा मुकाबला
ChatGPT ने रियल टाइम अपडेट का अपडेट काफी देर से जारी किया है। ChatGPT के प्रतिद्वंदी चैटटूल गगूल Bard और Microsoft Bing पहले से ही रियल टाइम में सवालों के जवाब दे रहे हैं, हालांकि ChatGPT इन दोनों के मुकाबले काफी लोकप्रिय है लेकिन रियल टाइम में सवालों के जवाब ना दे पाना इसकी सबसे बड़ी कमी थी और अब कंपनी ने इसे दूर कर दिया है।
चैटजीपीटी अब देख सकता है, सुन सकता है और बोल भी सकता है
कुछ दिन पहले ही OpenAI ने ChatGPT के लिए बड़ा अपडेट जारी किया है। ChatGPT अब फोटो और वॉयस कमांड के जरिए भी सवालों के जवाब देगा। नए अपडेट के बाद ChatGPT से आप बोलकर भी कुछ पूछ सकते हैं।