Haridwar News: क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगे 1.07 लाख

हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर ठगों ने 1.07 लाख रुपये उड़ा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।शिवालिक नगर निवासी पवन कुमार सिंह पुत्र अर्जुन सिंह ने बताया कि 17 जून को उनके मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को एक्सिस बैंक की क्रेडिट कार्ड टीम का अधिकारी बताते हुए बातचीत शुरू की और कहा कि उनके कार्ड की लिमिट बढ़ा दी गई है।कॉल पर मौजूद व्यक्ति ने क्रेडिट कार्ड से जुड़ी कई व्यक्तिगत और तकनीकी जानकारियां साझा कीं, जिससे पवन को यकीन हो गया कि यह कॉल वास्तव में बैंक से ही आ रही है। इस भरोसे में उन्होंने अपनी कुछ जानकारियां साझा कर दीं। कुछ देर बाद ही उनके क्रेडिट कार्ड से 1,00,720 रूपये कट गए। अचानक हुई इस लेन-देन को लेकर जब उन्होंने बैंक के कस्टमर केयर से संपर्क किया, तो पता चला कि उन्हें ठगी का शिकार बनाया गया है। एसएचओ शांति कुमार गंगवार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है।