इन तस्वीरों में दिख रही किशोरी बन चुकी मैडम, जानिए सनी व शाहरुख से मुलाकात के दिलचस्प किस्से
अब लोकप्रिय टीवी कलाकार बन चुकीं नेहा पेंडसे को अब भी बाल कलाकार के तौर पर सनी देओल के साथ फिल्म ‘प्यार कोई खेल नहीं’ और शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘देवदास’ में काम करने के अनुभव भूले नहीं हैं। वह खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि करियर के शुरुआत में ही उन्हें शाहरुख खान और सनी देओल के साथ काम करने का मौका मिला। इन दिनों दोनों कलाकारों की फिल्में बॉक्स ऑफिस नित नए रिकॉर्ड बना रही हैं और नेहा इनका जिक्र चलने पर ही खुश हो जाती हैं।
अभिनेत्री नेहा पेंडसे को बाल कलाकार के तौर पर सबसे पहला मौका एकता कपूर के धारावाहिक ‘कैप्टन हाउस’ में मिला। वह बताती हैं, ‘धारावाहिक ‘कैप्टन हाउस’ एकता कपूर का पहला धारावाहिक था जो दूरदर्शन पर आता था। आज के मां बाप अपने बच्चों को सिनेमा में काम कराने के लिए जितने उत्सुक हैं, पहले नहीं थे। सब यह सोचते थे कि इंडस्ट्री में हम अपने बच्चों को नहीं भेजेंगे। उन्हें डर था कि कहीं बच्चा भटक न जाए। उस समय की लोगों मानसिकता बहुत अलग थी। लेकिन, मेरे मम्मी पापा ने मुझे इस धारावाहिक में काम करने के लिए बढ़ावा दिया।’
अभिनेता सनी देओल के साथ फिल्म ‘प्यार कोई खेल नहीं’ में काम कर चुकी नेहा पेंडसे कहती हैं, ‘मैंने अब तक जितने भी कलाकारों के साथ काम किया है। उससे से सनी देओल सबसे बहुत अच्छे हैं। अच्छे इसलिए कि वह सामने वाले की बहुत ही इज्जत करते हैं। बहुत ही शांत और मच्योर इंसान है। वह बहुत ही कम बोलते थे। उनके अंदर संस्कार कूट कूट के भरे हैं। इनकी फिल्म ‘गदर 2’ ने सफलता के मामले में तो एक इतिहास रच दिया। हालांकि अभी तक उनकी फिल्म ‘गदर 2′ नहीं देख पाई, लेकिन जल्द ही देखने जाने वाली हूं।’
अभिनेत्री नेहा पेंडसे जब दसवी में पढ़ रही थी, तभी उन्हें निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास में काम करने का मौका मिला। नेहा पेंडसे कहती हैं, ‘उस समझ हमारे घर में लैंडलाइन फोन हुआ करता था। मैं स्कूल से आई ही थी कि संजय लीला भंसाली के ऑफिस से फोन आया और मम्मी ने ही फोन उठाया था। फोन रखने के बाद मेरी मम्मी जोर से चीख पड़ी कि संजय लीला भंसाली के ऑफिस से फोन आया है। संजय लीला भंसाली ऐसे निर्देशक हैं, जिनके साथ काम करना सौभाग्य की बात होती है। दूसरी बात इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ काम करने का मिला रहा था। उनकी मैं बहुत बड़ी प्रशंसक हूं।’
अभिनेत्री नेहा पेंडसे कहती हैं, ‘मैं लोगों से शाहरुख खान के बारे में सुनती हूं कि वह कितने अच्छे इंसान है। दूसरों की कितनी इज्जत करते हैं। यह सब तो मैं बचपन में ही देख चुकी थी। उस समय तो मैं छोटी सी बच्ची थी। वह मुझे भी गुड नाइट बोलते थे। दरअसल, इस फिल्म में मेरे ज्यादा सीन माधुरी दीक्षित के साथ कोठे के ही थे। मैंने चौरंगा की भूमिका निभाई थी। मेरी शूटिंग की शिफ्ट हमेशा रात की ही होती थी। मै खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानती हूं कि करियर के शुरुआत में सनी देओल, शाहरुख खान और मनोज बाजपेयी जैसे बड़े सितारों के साथ काम करने का मौका मिला है।’