Home Tuition in Dehradun
उत्तराखंड

जिस एथलेटिक्स ट्रैक का काम जून में होना था, वह नवंबर में हो रहा, पढ़ें नेशनल गेम्स से जुड़े अपडेट

उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स होने हैं। तैयारियों को लेकर अमर उजाला ने पड़ताल की। इस दौरान ट्रैक को देखा गया तो पूरे ट्रैक की खुदाई का काम लगभग पूरा हो चुका है। जेसीबी से सिंथेटिक मलबा समेटा जा रहा था।

38वें राष्ट्रीय खेलों का जो सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक खोदाई के कारण विवाद का विषय बना है, उसे छह महीने पहले ही नया बनाने की सिफारिश कर दी गई थी। लेकिन, खेल निदेशालय समय रहते फैसला नहीं ले सका।

सूत्रों के अनुसार, गत जून माह में भारतीय ओलंपिक संघ की एक टीम ट्रैक का निरीक्षण करने आई थी। टीम ने 11 साल पुराने ट्रैक को जर्जर करार देकर फिर से बनाने की सिफारिश की थी। इसके बावजूद खेल निदेशालय इसी उम्मीद में रहा कि ट्रैक की मरम्मत करवाकर काम चल सकता है। लेकिन, ऐन मौके पर गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (जीटीसीसी) और डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन (डीओसी) ने ट्रैक को अयोग्य करार दिया तो उसे आनन-फानन में बनवाना निदेशालय की मजबूरी बन गया।

अमर उजाला ने ट्रैक की पड़ताल की। पूरे ट्रैक की खुदाई का काम लगभग पूरा हो चुका है। जेसीबी से सिंथेटिक मलबा समेटा जा रहा था। वहां मौजूद विशेषज्ञों से पता चला कि ट्रैक का सबसे अहम हिस्सा डी-पॉइंट होता है, जो इस कदर जर्जर था कि उस पर पैच वर्क करने से लाभ नहीं होता।

पूरे ट्रैक पर नमी उभरने लगी थी, जिससे फिसलन बनती। वैसे भी 2013 में बने सिंथेटिक ट्रैक की मियाद 2019 में ही पूरी हो चुकी थी। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए ट्रैक को नए सिरे से बनाना ही अंतिम विकल्प बचा था।

जून माह में एक केंद्रीय टीम ने ट्रैक का निरीक्षण किया था। टीम ने ट्रैक को फिर से बनाने का सुझाव दिया था, लेकिन खेल तैयारियों के बीच असमंजस की स्थिति रही। ऐसा सुझाव भी आया कि मरम्मत के जरिये ट्रैक को सही किया जा सकता है। जब डीओसी ने ट्रैक को रिजेक्ट कर दिया तो फिर से निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसकी वजह से खेल में बाधा नहीं आएगी। मैं खुद ट्रैक का निरीक्षण कर रहा हूं। 25 दिसंबर तक नया ट्रैक बन जाएगा, जिसका लाभ बाद में भी खिलाड़ियों को मिलता रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button