आज शूटिंग में मिला देश को पहला पदक, सरबजोत-दिव्या ने जीता रजत, भारत के कुल 34 पदक
नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। एशियाई खेलों का आज सातवां दिन है। छह दिन में भारत की झोली में कुल 33 पदक आ चुके हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन भारत को पांच, दूसरे दिन छह, तीसरे दिन तीन, चौथे दिन आठ, पांचवें दिन तीन और छठे दिन आठ पदक मिले। सातवें दिन भारत को एथलेटिक्स और शूटिंग में पदक मिल सकते हैं।
भारत को आज के दिन का पहला मेडल शूटिंग में मिला है। सरबजोत और दिव्या की जोड़ी ने मिश्रित वर्ग में रजत पदक जीता है। फाइनल में भारतीय जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन अंत में चीनी निशानेबाजों को मात नहीं दे सकी। चीन ने 16-14 के अंतर से मैच अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में शूटिंग में यह भारत के लिए आठवां रजत पदक है। सरबजोत ने अपने जन्मदिन पर रजत पदक जीतकर देश को तोहफा दिया है। आयोजकों ने उनके लिए हैप्पी बर्थडे गाया भी बजाया।
Asian Games Live: शूटिंग
डेरियस चेनाई और जोरावर संधू ने अपनी पहली सीरीज में परफेक्ट 25 का स्कोर बनाया है। पृथ्वीराज टोंडिमन ने 24 का स्कोर हासिल किया। मुकाबले में अभी सभी निशानेबाजों को लंबा रास्ता तय करना है। यह आयोजन के चरण 1 की पहली सीरीज है।
Asian Games Live: एथलेटिक्स में अजय फाइनल में पहुंचे
अजय कुमार सरोज 1500 मीटर हीट में 3:51.93 के साथ दूसरे स्थान पर रहे और फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। जिन्सन जॉनसन भी 1500 मीटर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।
रत के सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस की टीम ने 577 का स्कोर किया और फाइनल में जगह बना ली है। अब भारतीय जोड़ी का सामना चीन के झांग बोवेन और जियांग रैनक्सिन के खिलाफ होगा, जिन्होंने फाइनल में जगह बनाने के लिए 576 का स्कोर किया!
क्वार्टर फाइनल, पुरुष. भारत बनाम ईरान – सुबह 10:55 बजे
क्वार्टर फाइनल महिला, भारत बनाम मलेशिया – दोपहर 1:00 बजे
पुरुष क्वार्टर फाइनल, दोपहर 3:30 बजे
महिला क्वार्टर फाइनल, दोपहर 3:30 बजे