Home Tuition in Dehradun
उत्तराखंड

कल होगा इंतजार खत्म…ज्योतिष के ज्ञानी, दूर करेंगे आपकी परेशानी

ज्योतिष महाकुंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनिंदा ज्योतिषियों को सम्मानित करेंगे। इस बार ज्योतिष के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पंडित लेखराज शर्मा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

ज्योतिष की अलग-अलग विधा के प्रकांड पंडितों से मिलने के लिए बस एक दिन का इंतजार और शेष है। रविवार को अमर उजाला-ग्राफिक एरा ज्योतिष महाकुंभ में अलग-अलग विद्या के ज्ञानी आपकी हर परेशानी का हल खोजने का प्रयास करेंगे।

ज्योतिष महाकुंभ में 100 से अधिक ज्योतिषी देश के कोने-कोने से आ रहे हैं। इनमें से किसी को कुंडली देखने में तो किसी को हाथ का अंगूठा या हस्ताक्षर देखकर आपके आने वाले कल का सटीक विश्लेषण करने में महारथ हासिल है। इसके अलावा पैर का तलवा देखकर भी भविष्य बताने वाले ज्योतिषी भी इस महाकुंभ का हिस्सा होंगे।

सीएम करेंगे ज्योतिषियों का सम्मान
ग्राफिक एरा के सभागार में कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (रि.) करेंगे। उद्घाटन सत्र के बाद इच्छुक लोग एस्ट्रोलॉजर्स से अपने भविष्य को लेकर निशुल्क परामर्श ले सकते हैं। दूसरे दिन आठ जनवरी को प्रथम सत्र में ज्योतिषियों के बीच आपसी संवाद होगा। इसके बाद चुनिंदा ज्योतिषियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सम्मानित करेंगे।

ऊरुक्रम शर्मा
ज्योतिष की सबसे प्राचीन विधा का नाम वैदिक ज्योतिष है। क्योंकि इसकी उत्पत्ति वेदों से हुई है। वैदिक एस्ट्रोलॉजर बहुआयामी कौशल से भरपूर बहुमुखी व्यक्तित्व के जरिये ऊरुक्रम शर्मा लोगों के दृष्टिकोण और सोच में सकारात्मक बदलाव लाकर जीवन को बदलने के लिए जाने जाते हैं। राजनीति के क्षेत्र में की गईं इनकी भविष्यवाणियां सटीक साबित हुई हैं।

कालसर्प योग अच्छा भी होता है

27 वर्षों से ज्योतिष अध्यात्म और भागवत कथाओं के माध्यम से जन कल्याण कर रहें आचार्य रमेश सेमवाल का कालसर्प योग पर खास शोध है। आचार्य सेमवाल के मुताबिक, कालसर्प योग की सभी कुंडलियां खराब नहीं होती हैं। इस योग का व्यक्ति काफी ऊंचाई पर जाता है। बस कुछ खास अनुष्ठान करने होते हैं। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू, लता मंगेशकर की कुंडली में भी कालसर्पदोष था। आचार्य सेमवाल उत्तराखंड ज्योतिष परिषद के अध्यक्ष भी हैं।

ज्योतिषियों का होगा सम्मान

ज्योतिष के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पंडित लेखराज शर्मा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। अन्य सुपात्र ज्योतिषियों को ज्योतिष ब्रह्म, ज्योतिष सूर्य और ज्योतिष चंद्र सम्मान प्रदान किया जाएगा। सम्मान के लिए ज्योतिषियों का चयन आयोजक मंडल करेगा।

वास्तुदोष जानने के लिए घर या दुकान का नक्शा लेकर आएं

एक अप्रैल को ज्योतिष महाकुंभ में वास्तुदोष से संबंधित प्रश्न लेकर आने वाले लोग अपने घर या दुकान का नक्शा जरूर लेकर आए। नक्शा देखकर ही वास्तु विशेषज्ञ आपकी समस्या का निवारण कर सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button