फौजी के लिए काल बनकर आया मंगलवार, गधेरे में डूबा…लापता, यहां मधुमक्खियों का हमला; पढ़ें खबरें
भीमताल के बमेटा गांव के पुल से लगे गधेरे में देर शाम नहाते समय एक फौजी पानी के तेज बहाव के चलते डूब गया था, जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। हल्द्वानी में मधुमक्खियों ने 60 लोगों पर हमला कर दिया।
1- हल्द्वानी में कॉलटैक्स काठगोदाम के पास मंगलवार को मधुमक्खियों ने राहगीरों और बाइक सवारों पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले से कई लोग सड़क पर लेट गए, कुछ ओट में जाकर छिप गए। इससे सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। इस दौरान करीब 60 लोग मधुमक्खियों के हमले के शिकार हो गए। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है।
2- भीमताल के बमेटा गांव के पुल से लगे गधेरे में मंगलवार की शाम नहाते समय एक फौजी पानी के तेज बहाव के चलते डूब गया। फौजी युवक को डूबते साथी दोस्त उसे बचाने के लिए गधेरे में कूदे लेकिन पानी के बहाव में युवक का पता नहीं चल पाया।
3- उत्तराखंड में भारी वर्षा के कारण इज्जतनगर मंडल के बाजपुर स्टेशन यार्ड में जलभराव के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं शॉर्ट ओरिजिनेशन किया गया है। नौ जुलाई को बरेली सिटी से चलने वाली 05327 बरेली सिटी-लालकुआं अनारक्षित विशेष ट्रेन निरस्त रही।
4- धारचूला में चीन सीमा के गांवों को जोड़ने वाली तवाघाट-लिपुलेख और सोबला सड़क आठवें दिन भी नहीं खुल पाई। इससे ग्रामीणों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण कई किमी पैदल दूरी तय कर तहसील मुख्यालय पहुंच रहे हैं।
5- धारचूला विकासखंड के मेतली गांव निवासी एक व्यक्ति के बीमार होने पर सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने उसे डोली के सहारे 12 किमी पैदल चलकर सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद उन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से डीडीहाट अस्पताल पहुंचाया गया।