दो दिवसीय फिनाले का हुआ आगाज, प्रवीण थिप्से और मीराबाई चानू खास मेहमान

फाइनल के अंतिम दिन 29 अक्तूबर को टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली, खेल रत्न अवार्डी वेटलिफ्टर मीराबाई चानू और देश के तीसरे ग्रैंड मास्टर, अर्जुन अवॉर्डी प्रवीण थिप्से खास मेहमान होंगे।
नोएडा जिले के करीब 50 स्कूलों में आयोजित अमर उजाला जूनियर शतरंज प्रतियोगिता के ग्रांड फिनाले का आगाज हो गया है। फाइनल राउंड के मुकाबले सेक्टर-59 स्थित अमर उजाला कार्यालय परिसर में होंगे। प्रतियोगिता सुबह 10:30 बजे से फिडे के नियमों का पालन करते हुए रैपिड राउंड प्रारूप में शुरू हुई।
विद्यार्थियों की मानसिक क्षमता के विकास और शतरंज को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से अमर उजाला ने जिले के स्कूलों में जूनियर शतरंज महोत्सव का आयोजन किया। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के प्रमुख स्कूलों में दो आयु वर्ग में प्रतियोगिता कराई गई। पहली श्रेणी में 12 वर्ष तक की उम्र और दूसरी श्रेणी में 12 वर्ष से अधिक उम्र के छात्र शामिल हुए। अमर उजाला के इस आयोजन में यूपी चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन अपने चेस इन स्कूल्स-यूपी कार्यक्रम के तहत सहयोगी है। एसोसिएशन के फिडे आर्बेटर आनंद सिंह, संयुक्त सचिव अतुल निगम और सीनियर नेशनल आर्बेटर की टीम की निगरानी में प्रतियोगिता कराई जाएगी।
एक लाख रुपये के दिए जाएंगे पुरस्कार
अमर उजाला जूनियर शतरंज महोत्सव में एक लाख रुपये के पुरस्कार विजेताओं को दिए जाएंगे। यह पुरस्कार फाइनल में दोनों वर्ग में पांच-पांच विजेताओं को प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा दोनों वर्ग की प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सात-सात प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी मिलेगा। अमर उजाला फाइनल में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र भी देगा।
सात राउंड में होगा टूर्नामेंट
चेस टूर्नामेंट सात राउंड में स्विस सिस्टम में खेला जाएगा। समय नियंत्रण के लिए खिलाड़ी को पहली चाल से 15 मिनट का समय होगा जो हर चाल के साथ 10 सेकंड बढ़ेगा। खिलाड़ी को शेड्यूल के अनुसार, राउंड से 15 मिनट पहले रिपोर्ट करना है। खिलाड़ियों की पेयरिंग गेम प्वाइंट के आधार पर होगी। प्वाइंट बराबर होने पर टाई ब्रेक्स का इस्तेमाल किया जाएगा।
खास मेहमान होंगे प्रवीण थिप्से और मीराबाई
फाइनल के अंतिम दिन 29 अक्तूबर को टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली, खेल रत्न अवार्डी वेटलिफ्टर मीराबाई चानू और देश के तीसरे ग्रैंड मास्टर, अर्जुन अवॉर्डी प्रवीण थिप्से खास मेहमान होंगे। फाइनल के दौरान मीराबाई के कोच और द्रोणाचार्य अवार्डी विजय शर्मा भी मौजूद रहेंगे। मीराबाई 2017 में विश्व चैंपियनशिप और दो बार राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। वह 49 भार वर्ग में क्लीन एंड जर्क का विश्व कीर्तिमान भी स्थापित कर चुकी हैं।
वहीं प्रवीण थिप्से देश के पहले ऐसे शतरंज खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पहली बार ग्रैंड मास्टर नार्म हासिल की थी। विश्वनाथन आनंद और दिब्येंदु बरुआ के बाद वह 1997 में देश के तीसरे ग्रैंड मास्टर बने। वह आठ बार के राष्ट्रीय चैंपियन हैं। साथ ही ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के ट्रेनर कमीशन के चेयरमैन भी हैं। दोनों दिग्गज खिलाड़ी विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे।